110 cc वाले TVS Jupiter ZX स्कूटर में आते हैं इतने दमदार फीचर्स जो नहीं मिलेंगे किसी दूसरे स्कूटर में, जानें कीमत !

अगर आप भी बहुत जल्द कोई बढ़िया 110 cc सेगमेंट में आईसी इंजन स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो आपको एक नजर TVS Jupiter ZX स्कूटर पर डाल लेनी चाहिए क्योंकि यह मार्केट में मौजूद बाकी स्कूटर की तुलना में किफायती तो है ही साथ ही इसमें आपको बेहतर परफॉर्मेंस और फीचर्स मिल जाते हैं, आइए जानते हैं इस स्कूटर में आने वाले सभी फीचर्स तथा इसकी कीमत।

TVS Jupiter ZX स्कूटर आता है इन दमदार फीचर्स के साथ

स्कूटर एक ऐसा वाहन है जिसको घर में नौजवान से लेकर महिला और बच्चे, बुजुर्ग भी चलाते हैं, ऐसे में अधिकतर स्कूटर को मेन स्टैंड पर पार्क करने में काफी समस्या होती है लेकिन TVS Jupiter ZX स्कूटर के साथ ऐसा नहीं इसके मेन स्टैंड को कुछ इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि इस पर आराम से चढ़कर इसे मेन स्टैंड पर पार्क कर सकते हैं।

इसमें आने वाले अन्य फीचर्स की बात करें तो स्कूटर में आपको 109.7 cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक वाला CVTi फ्यूल इंजेक्शन के साथ इंजन मिल जाता है जो 7.88 PS की पीक पावर तथा 8.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर के फ्रंट में डिस्क तथा रियर में ड्रम ब्रेक्स Synchronized Braking System के साथ आते हैं।

TVS Jupiter ZX स्कूटर CVT गियर बॉक्स के साथ आता है जिसको आप किक और स्टैंड दोनो से स्टार्ट कर सकते हैं। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 6 L की है।

अतिरिक्त फीचर्स के रूप में USB Charging Port, 21 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज तथा एनालॉग में स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, टैकोमीटर और ओडोमीटर भी मिलता है।

वहीं स्कूटर के डाइमेंशन की बात करें इसकी चौड़ाई 650 mm, लंबाई 1834 mm, ऊंचाई 1115 mm तथा 163 mm का बढ़िया ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है, स्कूटर का कुल वजन 107 kg है। TVS Jupiter ZX स्कूटर परफॉर्मेंस के मामले में भी काफी अच्छा है, यह 0-40 Kmph की स्पीड महज 4.66 सेकंड में पकड़ लेता है इसी के साथ इसकी टॉप स्पीड 80 kmph है। इसके फ्रंट में Telescopic सस्पेंशन तथा रियर में हाइड्रोलिक सस्पेंशन आते हैं जिसको आप अपनी सुविधा के अनुसार एडजस्ट भी कर सकते हैं।

जानें TVS Jupiter ZX स्कूटर की कीमत

अगर हम TVS Jupiter ZX स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी दिल्ली में मौजूदा ऑन रोड कीमत 98,223 रुपए है, जिसमे इसकी एक्स शोरूम कीमत 85,063 रुपए लगती है, RTO के चार्जेस 6,805 रूपए लगते हैं तथा इसका बीमा कराने में 6,355 रुपए का खर्च आता है, 110 cc सेगमेंट ने आने वाला यही एकमात्र ऐसा स्कूटर है जो डिस्क ब्रेक्स के साथ आता है, 2023 में भी यह स्कूटर वैल्यू फॉर मनी है।