भारत में ऐसी कई गाड़ियाँ हैं जिनमें काले शीशे लगे होते हैं, इसे देखकर दूसरे लोग भी अपनी कार के काले शीशे करवा लेते है, लेकिन फिर उनका चालान हो जाता है, अब काले शीशे होने के कई फायदे आखिर क्या है ये पूरी कहानी, हम इस आर्टिकल में जानेंगे साथ ही काले शीशे को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आधिकारिक नियम के बारे में भी जानेंगे ।
कार के काले शीशे होने के ये विशेष फायदे !
अब कार में शीशे काले होने के कई फायदे हैं, जैसे तेज धूप में आपकी कार के अंदर ज्यादा धूप नहीं आती है और सूरज की रोशनी भी बिल्कुल नहीं आती है। एक और बड़ा फायदा आपकी प्राइवेसी है। अब कई लोग इन फायदों के चक्कर में काली फेम चिपका लेते है और बाद में उन्हें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
भारत में मात्र इन काले शीशों की है मंजूरी !
भारत में इसके लिए, मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के नियम 100 के तहत, किसी भी कार या आप अपनी गाड़ी के आगे और पीछे के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगवाते है तो इसके लिए आपके शीशे के पारदर्शिता 70% से कम नहीं होनी चाहिए। साइड शीशे के लिए 50% की पारदर्शिता है। काले शीशे वाली कार इस मानदंड को पूरा नहीं करते हैं, इसलिए वे कानूनी रूप से गैरकानूनी हैं इसलिए उनका चालान होता है।