अगर आप भी रक्षाबंधन के मौके पर कोई दमदार बाइक लेने का सोच रहे हो वह भी लेटेस्ट फीचर्स और अपडेट के साथ तो आपके लिए Hero super splendor Xtec आपके बजट और फीचर्स के मामले में खड़ी उतरेगी तो आज हम इसके डाउन पेमेंट की जानकारी देंगे और इसके फीचर्स के बारे में भी बताएंगे और यह भी बताएंगे कि महीने की किस्त आपकी कम से कम कितने की बनेगी।
Hero super splendor Xtec की शोरूम कीमत और ऑन रोड कीमत
Hero super splendor Xtec वर्जन में दो वेरिएंट में आती है पहले है ड्रम जिसकी शोरूम कीमत 84,428 रुपए है आरटीओ चार्ज 6,754 है और इंश्योरेंस चार्ज 6,342 रुपए है तो कुल मिलाकर इसकी ऑन रोड कीमत दिल्ली में 97,524 पड़ती है।
Hero super splendor Xtec का दूसरा वेरिएंट डिस वेरिएंट में आता है इसकी शोरूम कीमत 8,8328 है आरटीओ चार्ज 7,066 है और इंश्योरेंस चार्ज 6,424 तक कुल मिलाकर ऑन रोड कीमत दिल्ली में 1,01,819 रुपए पड़ेगा।
Hero super splendor Xtec के महत्वपूर्ण फीचर्स
इस बाइक में आपको माइलेज 68 किलोमीटर का मिलेगा इसका जो इंजन है एयर कोल्ड फॉर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर है इसकी फ्यूल कैपेसिटी 12 लीटर की है इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रिप मीटर ऑडोमीटर की सुविधा देखने को मिल जाती है जिसमें आपको कॉल एसएमएस अलर्ट भी मिलता है यूएसबी चार्जिंग पोर्ट में देखने को मिलेगा इसका जो वजन है 123 किलो है इसके व्हील्स जो है वह एलॉय के हैं.
Hero super splendor Xtec के ड्रम वेरिएंट का डाउन पेमेंट
अगर आप Hero super splendor Xtec का ड्रम वेरिएंट लेते हो तो उसे पर आपको कम से कम 10,000 तक का डाउन पेमेंट करना होगा बैंक का इंटरेस्ट रेट 9.7% का लगेगा वैसे जो इंटरेस्ट रेट है वह आपके क्रेडिट या डेबिट कार्ड के सिबिल स्कोर पर डिपेंड करता है
अगर आप 10000 डाउन पेमेंट देने के बाद 12 महीने का समय चुनते हो तो आपको हर महीने की किस्त 7683 रुपए की भरनी पड़ेगी अगर आप इसे और काम करना चाहते हो तो 24 महीने समय चुन सकते हो इसमें आपको हर महीने की किस्त 4027 भरनी पड़ेगी।
Hero super splendor Xtec के डिस्क वेरिएंट का डाउन पेमेंट
अगर आप Hero super splendor Xtec का डिस्क वेरिएंट लेते हो तो उसे पर आपको कम से कम 10,000 तक का डाउन पेमेंट करना होगा बैंक इंटरेस्ट 9.7% लगेगा वैसे जो इंटरेस्ट रेट है इसमें भी आपको सिविल स्कोर पर डिपेंड करता है अगर आप 10,000 डाउन पेमेंट देने के बाद 12 महीने का समय चुनते हो तो आपकी हर महीने की किस्त 860 रुपए बनेगी अगर आप इस काम करना चाहते हो तो 24 महीने का किस्त चुन सकते हो जिसमें आपकी हर महीने की कि 4024 4224 रुपए बनेगी और अगर और भी काम करना चाहते हो तो 36 महीने की किस्त चुन सकते हो जिसमें आपको 2,950 रुपए हर महीने भरना पड़ेगा।
आप जितना ज्यादा समय लेते हो बची हुई रकम को अदा करने में आप वह उतना ज्यादा ही इंटरेस्ट रेट ज्यादा लगता है।