Hero ने आइकॉनिक Karizma का न्यू जेनरेशन लॉन्च कर दिया है। Hero Karizma XMR के कीमत 1.72,00,000 रखी गई है, जोकि इंट्रोडक्टरी कीमत है, जो बाद में बढ़ाई भी जाएगी। Hero Karizma XMR सेगमेंट की दूसरी एक इंडियन बाइक भी समान कीमत की है। जी हाँ, हम यहाँ पे Bajaj Pulsar RS 200 की बात कर रहे हैं, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 1,71,780 लाख है। तो क्या आपका नाम Hero Karizma XMR लेनी चाहिए या फिर Bajaj Pulsar RS 200 ? चलिए दोनों बाइकों की मोटरसाइकिलों की तुलना करते हैं।
दोनों बाइकों के डाइमेंशन की तुलना
- Hero Karizma की लेंथ 2068mm है तो Pulsar RS 200 की लेंथ 1999mm है
- Hero Karizma की चौड़ाई 760mm है तो Pulsar RS 200 की चौड़ाई 765mm है।
- Hero Karizma की ऊंचाई 110mm है तो Pulsar RS 200 की चौड़ाई 114mm है।
- Hero Karizma में आपको 1351mm का व्हीलबेस मिलता है तो Pulsar RS 200 में 1345mm का.
- Hero Karizma और Pulsar RS 200 दोनों की सीट हाइट 810mm है।
- Hero Karizma में आपको 160mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है और Pulsar RS 200 में 157mm का।
- Hero Karizma का वजन 163.5 किलो है तो वही Pulsar RS 200 का वजन 166 किलो है।
लगभग दोनों बाइकों को में सारे डाइमेंशन एक प्रकार के ही है ज्यादा अंतर नहीं है अगर आप रियल लाइफ में देखोगे तो और उतना नोटिस भी नहीं होगा दोनों ही बाइकों का जो रोड पर प्रसेंस है वह काफी अच्छा रहेगा और दोनों ही बाइकों को सिमिलर सीट स्पेस और कंफर्ट आपको एक समान मिलेगा।
दोनों बाइकों के इंजन किसका है ! बेहतर
तो Karizma XMR मे आपको 210cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन मिलता है जो 25.5 बीएचपी का पावर ऐंड 20.4nm का ट्रॉक प्रोड्यूस करता है। जहाँ पे Pulsar RS 200 में आपको 199.5cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड मिलता है जो 24.1 बीएचपी का पावर ऐंड 18.7 का ट्रॉक प्रोड्यूस करता है। इन दोनों में सिक्स स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इंजन के हिसाब से देखें तो हीरो पल्सर से थोड़ा ज्यादा बेहतर है।
दोनों बाइकों के माइलेज किसका है ! खास
Karizma XMR ने अभी तक अपना माइलेज नहीं बताया है लेकिन वहीं दूसरी Pulsar RS 200 का रियल लाइफ माइलेज 35 किलोमीटर प्रति लीटर है। आशा यही किया जा रहा है कि हीरो में भी 210 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है इसीलिए इसका भी माइलेज 35 किलोमीटर के आसपास या उससे ज्यादा मिल ही जाएगा।
दोनों बाइकों के डिजाइन और फीचर्स ! जानें कौनसी बाइक है सबसे आगे
डिजाइन की बात करें तो यह तो आपके ऊपर डिपेंड करता है कि किसकी डिजाइन आपके हिसाब से ज्यादा अच्छा लग रहा है। लेकिन अगर बात और फीचर्स की तो यहाँ पे दोनों बाइक्स में कई सारे फीचर्स कॉमन मिलते हैं। जैसे की दोनों में आपको एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल्स, डुअल चैनल एबीएस, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन,डुअल डिस्क ब्रेक्स,17 इंच के एलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स कॉमन मिलते हैं।
लेकिन Karizma XMR में आपको कलर एलसीडी इन्स्ट्रुमेन्टल क्लस्टर मिलता है वही पे बजाज 200 में से सेमीडिजिटल मिलता है। Karizma XMR मे आपको मोबाइल कनेक्टिविटी टर्न बाय टर्न नैविगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और एडजेस्टेबल विंडशील्ड जैसे फीचर्स ही मिलते हैं, जो आपका Pulsar Rs200 में नहीं मिलते।
अगर हम दोनों ही बाइको के निष्कर्ष की बात करें तो Hero XMR और Pulsar RS 200 की कीमत लगभग बराबर है लेकिन Hero XMR परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में Pulsar RS 200 से आगे है तो इस तरीके से तो Hero XMR ही ज्यादा बेहतर है Pulsar RS 200 से बाकी आप को इन दोनों में से कौन सी बाइक पसंद है आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हो।