Odysse Electric V2 भारतीय बाजार का शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है यह स्कूटर 250 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर और 1.3 kW की लिथियम आयन बैटरी से लैस है साथ ही इस स्कूटर 3.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है और सिंगल चार्ज में 150 किमी की रेंज देता है जो कि बेहतरीन हैं। और इस रेंज के साथ कंपनी 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का दावा करती ।
Odysse Electric V2 के टेक फीचर्स ! इसको बनाते है मॉर्डन
इस स्कूटर में मिलते है ये शानदार टेक फीचर्स एंटी-थेफ्ट अलार्म, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर साथ ही एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप साथ ही आपको इस स्कूटर के दोनो टायर में डिस्क ब्रेक मिलते हैं और इसके टायर की साइज 12 इंच है।
Odysse Electric V2 की बैटरी है ज़बरदस्त ! साथ ही इस स्कूटर के रंगों के विकल्प खास
इस स्कूटर में आपको कलर के विकल्प मिलते है यह स्कूटर सफेद, काला, लाल, नीला, हरा और गुलाबी में आता है। बैटरी के बारे में अधिक जानें तो बैटरी और चार्जर की वारंटी 2 साल की दी जाती है, पहियों, टायरों, ब्रेक्स और सस्पेंशन की वारंटी 1 साल की देते हैं साथ ही यह IP67 रेटिंग के साथ वाटर-रेसिस्टेंट मोटर और बैटरी का बड़ा बूट स्पेस और ऊँचा ग्राउंड मिलता हैं।
Odysse Electric V2 की कीमत !
Odysse Electric की कीमत भारत में ₹77,250 रुपये है इस स्कूटर को फरवरी 2023 में लॉन्च किया गया था ! अगर आप इस स्कूटर को EMI पर लेते है तो आपको ₹ 2,473 EMI तीन साल तक हर महीने महीने भरनी होगी।