Bajaj Pulsar P170 जल्द ही आने वाली स्पोर्ट्स बाइक है, जिसे भारतीय बाजार में 2023 में लॉन्च किया जा सकता है इसकी संभावना जताई जा रही है कि जल्द लॉन्च होगी। Bajaj की pulser बाइक्स लोगो के बीच काफी ज्यादा चर्चे में रहती है।
Bajaj Pulsar P170 का धांसू इंजन ! आएगा 180 Cc ke साथ
आइए बात करें इसके इंजन के बारे में तो यह बाइक 180cc के सिंगल सिलेंडर इंजन से लैस होगी, जो 8,500 RPM पर 16.7bhp की पावर और 6,500 RPM पर 14.52Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस बाइक के इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।
बाइक के गज़ब फीचर्स! Bajaj Pulsar P170 बनाते है बहुत खूब
वही हम बाइक के डिजाइन की बात करें तो यह काफी स्पोर्टी लुक बाइक है। इसमें एक लंबी और पतली फ्यूल टैंक, एक ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक LED टेल-लैंप दिया जाएगा है। बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो बाइक में LED DRLs, एक USB चार्जर और एक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी साथ में मिल सकती है।
Bajaj Pulsar P170 में 17 इंच के अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक जो की फ्रंट और रियर दोनो टायर में दिए जाएंगे। इसकी सीट ऊंचाई 805 मिमी है और इसका वजन 146 किलोग्राम है।
कीमत ! आखिरकार कितनी होगी
बाइक की कीमत और लॉन्च डेट का अभी खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद है कि इसे 1.5 लाख रुपये से शुरू होने वाली कीमत में लॉन्च किया जाएगा।