Vegh L25 Electric: अभी के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोग सबसे ज्यादा खरीद रहे हैं। इसका कारण यह है कि भारत में डीजल और पेट्रोल की कीमत में हमेशा उतार-चढ़ाव होता रहता है जो इसकी अहम वजह है, पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं, साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बेहतरीन विकल्प हैं।
84km की शानदार रेंज ! जो इसको बनाती है और भी बेहतरीन
हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम Vegh L25 Electric स्कूटर है। रेंज की बात करें तो इसे एक बार चार्ज करने पर 84km तक आसनी से चल सकता है, साथ ही इसमें 1.56kwh की क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी दी गई है, इसके अलावा इसमें 250 वॉट की मोटर दी गई है।
इस मौजुदा स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा दी गई है साथ ही इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर दिया गया है, इसमें LED हेडलाइट और टेललाइट दी जाती हैं।
3 साल की वारंटी ! इसके लिए है खास, कीमत भी है किफायती
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में सबसे अच्छी बात यह है इसे बनाने वाली कंपनी के द्वारा पूरे तीन साल की वारंटी दी जाती है, साथ ही कंपनी का कहना है कि आप इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन साल तक चला सकेंगे। यदि इस समय अवधि के भीतर कोई भी समस्या आती है, तो कंपनी उसे कवर करने को तैयार है।
Vegh L25 Electric Scooter की कीमत ₹76,850 से शुरू होती है इस कीमत में ये मौजुदा फीचर्स मिलते है इसे आप EMI पर भी ले सकते है।