अगर आप अभी Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का सोच रहे थे तो आपके लिए अभी अच्छा मौका क्योंकि फ्लिपकार्ट पर ₹30,000 तक का फ्लैट डिस्काउंट चल रहा है और अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड के यूजर है तो आपको ₹4,000 का एक्स्ट्रा छूट और मिलेगा आईए जानते हैं कि यह ऑफर आपको कब से कब तक चलेगी।
Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की शोरूम और ऑन रोड कीमत
Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की वर्तमान शोरूम कीमत दिल्ली में 1,45,000 है और इसकी जो ऑन रोड कीमत है 1,53446 रुपए तक जाती है।
Hero Vida V1 का ऑफर कब से कब तक चलेगा
Hero Vida V1 का ऑफर फ्लिपकार्ट पर आपको 1 नवंबर से लेकर 11 नवंबर तक देखने को मिलेगा यानी कि आपको आमतौर के कीमत से 20% तक की अधिक छूट मिल रही है।
Hero Vida V1 मिलते हैं शानदार फीचर्स
इसमें आपको रेंज 110 किलोमीटर तक देखने को मिलती है और जो इसकी मैक्सिमम स्पीड है 80 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसे चार्ज करने में 5.8 घंटे का समय लगता है और इसमें आपको ट्यूबलेस टायर देखने को मिल जाते हैं।
इसके फ्रंट ब्रेक डिस्क ब्रेक है और रीयर ब्रेक ड्रम ब्रेक है इसका जो वजन है 125 किलो है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 155mm का है इसमें आपको 7 इंच का फुल कलर TFT टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलता है इसमें आपको तीन राइड्स मोड्स भी देखने को मिलते हैं Eco, Ride, Sport और Custom इसमें आपको टर्न व्हाइ टर्न नेविगेशन,डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज देखने को मिलता है।
Hero Vida V1 अगर आप लेने का सोच रहे थे तो आपके पास अच्छा मौका है 1 नवंबर से लेकर 11 नवंबर तक फ्लिपकार्ट से खरीदने का।