अगर आप भी दिवाली के त्यौहार में मारुति सुजुकी अल्टो K10 का पेट्रोल वेरिएंट खरीदने का सोच रहे हो वह भी डाउन पेमेंट में तो इस समय अभी कंपनी त्यौहार की वजह से अच्छा ऑफर दे रही है जहां पर आप काम डाउन पेमेंट कर कर ले सकते होऔर आपको महीने की किस्त भी काम भरनी पड़ेगी तो आईए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में और इसके डाउन पेमेंट के बारे में।
Maruti Suzuki Alto K10 petrol वेरिएंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इसमें आपको 998cc का तीन सिलेंडर K10 वाला इंजन मिलेगा जो की 66 की पावर 5000Rpm पर देगा और टॉर्क 89nm का देगा 3500Rpm पर और जो इसका ट्रांसमिशन है वह फाइव स्पीड मैनुअल का होगा और जो यह गाड़ी माइलेज है वह 24.39kmpl की देती है।
इसमें आपको कुछ शानदार फीचर्स भी मिलते हैं जैसे कि ड्यूल एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर साथ ही में 12 वोल्ट का पावर सॉकेट और इसमें आपको स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो कंट्रोल देखने को मिल जाएगा साथ ही में मल्टी फंक्शन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलता है और इसमें आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी देखने को मिलता है और इसका जो बूट स्पेस है वह 243 लीटर का है।
Maruti Suzuki Alto K10 petrol varient कितने डाउन पेमेंट में मिलेगी
Maruti Suzuki Alto K10 petrol varient आपको 6 वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे लेकिन हम बात करेंगे बेस वेरिएंट के बारे में तो बसे वेरिएंट की कीमत 3.99 lakh है और इसकी ऑन रोड कीमत 4.42lakh रुपए तक जाती है अगर आप इसको लेना चाहते हो तो आप इसे मात्र 30,000 तक के डाउन पेमेंट में ले सकते हो और आपकी हर महीने कि किस्त ₹6000 पड़ेगी और कुछ जो डीलरशिप है वह आपको जीरो इंटरेस्ट भी ऑफर कर रहे हैं लेकिन उसमें आपको समय कम दिया जाता है जो की 12 महीने का है इसमें आपको डाउन पेमेंट 50% करना होगा।