जब भी त्योहारों का सीजन आता है ऐसे समय में ऑटोमोबाइल कंपनियों को चांदी नजर आती है। ऑटोमोबाइल कंपनियों का मानना है कि नई कार, बाइक और स्कूटर लॉन्च करने के लिए त्योहारी मौसम ही बढ़िया होता है। इंडियन टू-व्हीलर कंपनी TVS ने Apache RTR 160 4V का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। आपको बता दे कि टीवीएस कंपनी ने इस बाइक के Special Edition में कॉस्मेटिक के साथ-साथ मैकेनिकल रूप में भी अपडेट्स भी किया गया है।
इस Apache RTR 160 4Vबाइक के कॉस्मेटिक बदलावों की बात करें तो बाइक में अलॉय व्हील्स ब्लैक और रेड फिनिश में हैं। लेटेस्ट बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह मोटरसाइकिल 160 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है। आइए इस बाइक के दाम और फीचर्स की डिटेल्स देखते हैं।
Apache RTR 160 4V का इंजन
2023 में लांच हुई इस बाइक में एक 159.7 cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा। यह इंजन 17.55 Ps की पॉवर और 14.73 न्यूटन-मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
Apache RTR 160 4V Special Edition के शानदार फीचर्स
अपाचे आरटीआर 160 4वी स्पेशल एडिशन में LED टेल लाइट, LED टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएल, लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक में सीट को काले और लाल रंग में डिजाइन किया गया है। इसके साथ इसे एक नया पैटर्न मिला है। और इस बाइक के फ्यूल टैंक की क्षमता 12 लीटर और 17 इंच के व्हील्स दिए गए है। Apache RTR 160 4V स्पेशल एडिशन की एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 1.24 से 1.45 लाख रुपए है।
कलर और टॉप स्पीड
इस बाइक के कलर की बात करे तो रेसिंग रेडम मेटलिक ब्लू और नाईट ब्लैक ऑप्शन मिलेंगे। TVS Apache RTR 160 4V आपको तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगी जिसमें ड्रम, सिंगल डिस्क और रियर डिस्क ऑप्शन होंगे। मोटरसाइकिल में ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 270 mm पेटल डिस्क और पीछे 200 mm पेटल डिस्क दिया गया है।
इस बाइक में तीन राइडिंग मोड हैं, जो अर्बन, रेन और स्पोर्ट हैं। जिसमे से अर्बन और रेन मोड में बाइक की टॉप स्पीड 103 किमी प्रति घंटे तक सीमित रखी गयी है, जबकि स्पोर्ट मोड में यह बाइक 114 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पार कर सकती है।
जाने ! EMI Plan
TVS Apache RTR 160 4V का सीधा मुकाबला Hero Xtreme 160R से किया है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.24 से 1.45 लाख रुपए हैं। और ऑन रोड क़ीमत की बात करे तो यह आपको 1,45,791 रुपए में पड़ेगी। और अगर आप इसे बैंक लोन पर खरीदना चाहते है तो 15,000 रुपए के डॉउन पेमेंट के साथ 9.7% सालाना ब्याज की दर से बैंक 1,30,791 रुपए का लोन देगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको 36 महीने की अवधि मिलेगी। और कैलकुलेशन के हिसाब से आपको हर महीने 4,202 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।