आजकल भारतीय टू व्हीलर के ऑटो सेक्टर में लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटरों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है तो बिलकुल भी देर न करे। अभी हाल फ़िलहाल में ही प्योर ईवी ने अपनी मौजूदा ecoDryft 350 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मॉडल का नया लॉन्ग रेंज वेरिएंट लॉन्च किया है। आइए, इस ई-बाइक के बारे में जान लेते हैं।
अब इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के फीचर्स के बारे में बात करे तो बाजार में इसकी कीमत 1.30 लाख रुपये एक्स शोरूम है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह बाइक 171 km की दुरी तय करेगी। Pure ecoDryft 350 में 3.5 kWh तक की लिथियम ऑयन बैटरी दी गयी है। इस बाइक में 40 Nm का टॉर्क मिलेगा। और इसमें 4 hp की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इस New Pure EV ecoDryft 350 की टॉप स्पीड 75 kmph है।
जाने ! PURE EV ecoDryft 350 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इस प्योर ईवी इकोड्राफ्ट Electric Motorcycle में रिवर्स मोड, कोस्टिंग रीजेन, हिल-स्टार्ट असिस्ट, डाउन-हिल असिस्ट और पार्किंग असिस्ट जैसे कई फीचर दिए गए है। इसमें स्मार्ट एआई तकनीक भी शामिल है जो लंबी बैटरी लाइफ बनाये रखने के लिए चार्ज की स्थिति (एसओसी) और स्वास्थ्य की स्थिति (एसओएच) की निगरानी करती है। कंपनी ने इस बाइक में राइडर की जरूरत के हिसाब से तीन अलग अलग राइडिंग मोड को दिया है।
PURE EV ecoDryft 350
बाइक में अलॉय व्हील दिए गए हैं। यह बाइक सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक के साथ लॉन्च की गई है। यह हाई स्पीड न्यू जनरेशन ईवी बाइक है। इसका लक्ष्य डेली बेसिस पर यात्रा करने वालों की जरूरतों को पूरा करना है। बैटरी के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का कुल वजन 126 kg का होगा जिससे इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है।
इतने में मिलेगी ! यह इलेक्ट्रिक बाइक
इस इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुआती कीमत 1 लाख 30 हजार (एक्स-शोरूम) तय की गई है। इस कीमत में ये बाइक Honda Shine, Hero Splendor और Bajaj Platina जैसी कम्युटर बाइक्स और Hop Oxo जैसी इलेक्ट्रिक बाइक को टक्कर देने की तैयारी में है।
साथ ही अगर आप इसे बैंक लोन पर खरीदना चाहते है तो कंपनी ने इस पर फाइनेंस प्लान की भी सुविधा दी है। जिसमे आप केवल 4000 रूपए महीने की EMI पर इसे अपना बना सकते है। इसके लिए आपको देशभर में कंपनी के 100 से ज्यादा खास डीलरशिप मिल जाएंगे।