यूं तो भारत में विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं लेकिन Komaki TN-95 उनमें से सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर है, यह देखने में काफी बल्कि लगता है और आता भी है बाकी स्कूटर की तरह काफी सामान्य कीमत में, इसमें आपको लगभग हर मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। आज के इस लेख में Komaki TN-95 के फीचर्स, परफॉर्मेंस, रेंज और कीमत की चर्चा विस्तार से की गई है, जिससे आप एक बेहतर निर्णय बना सकें कि यह स्कूटर आपके लिए वैल्यू फॉर मनी है या नहीं।
Komaki TN-95 है भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर
अगर आप एक ऐसा ढूंढ रहे हैं जिसमे काफी अच्छी बूट स्पेस हो तो Komaki TN-95 इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए एक अच्छी च्वाइस हो सकता है, क्योंकि यह काफी बड़ा है जिसकी कुल लंबाई 2020 mm है तथा इसकी ऊंचाई 1215 mm है साथ ही स्कूटर में दिया हुआ एडिशनल स्टोरेज इसे और ज्यादा बल्की बना देता है।
Komaki TN-95 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आते हैं ये दमदार फीचर्स
अगर हम Komaki TN-95 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आने वाले फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले यह स्कूटर आपको दो वेरिएंट में देखने को मिल जाता है जिसमे मुख्यतः बैटरी और रेंज का ही अंतर होता है, इसके बेस वेरिएंट में 74 V / 44 Ah की बैटरी लगी आती है जो एक बार फुल चार्ज पर 150 KM की रेंज दे देती हैं वहीं इसके टॉप वेरिएंट में 74 V, 50 Ah की बैटरी आती है जो एक बार फुल चार्ज हो जाने पर आराम से 180 km की रेंज दे देती है, इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक्स Synchronized Braking System के साथ आते हैं, इस स्कूटर के अंदर DRLs, ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी, एक बड़ी रंगीन स्क्रीन तथा उसमे डिजिटल स्पीडोमीटर तथा ट्रिपमीटर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Komaki TN-95 के अंदर आपको External Speakers, Cruise Control, USB Charging Port और Anti Theft Alarm जैसे मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।
इसके फ्रंट में आपको Hydraulic Telescopic suspension तथा रियर में Hydraulic suspension मिल जाते हैं और यह स्कूटर Alloy व्हील्स तथा ट्यूबलेस टायर्स के साथ आता है जिसके दोनो व्हील्स 304.8 mm बड़े हैं।
Komaki TN-95 इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन रोड कीमत
Komaki TN-95 इलेक्ट्रिक स्कूटर का बेस वेरिएंट आपको 1,35,627 रूपये की ऑन रोड कीमत में मिल जाता है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1,31,035 रुपए लगती है तथा बाकी के 4,592 रूपये का इसका इंश्योरेंस होता है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की ऑन रोड कीमत की बात करें तो अभी दिल्ली में इसकी मौजूदा ऑन रोड कीमत 1,44,606 रूपए है जिसमे इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,39,871 रूपये लगती है तथा 4,735 रूपये में इसका इंश्योरेंस होता है। यह स्कूटर इस प्राइस रेंज में अगर बाकी फीचर्स को भी साथ लेकर चलें तो वैल्यू फॉर मनी है लेकिन अगर आपको अच्छी रेंज चाहिए तो इसके टॉप वेरिएंट की कीमत से कुछ रुपए ज्यादा में Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाता है जो 212 KM की रेंज आराम से दे देता है।