Yamaha R15S बाइक को मात्र 19 हज़ार के डायनपेमेंट पर ले जाओ, बाइक में आते हैं यह दमदार फीचर्स

अगर आप भी मई के महीने में एक अच्छी स्पोर्ट्स बाइक के तलाश में हैं जो आपके बजट में आ जाए तो Yamaha R15S बाइक एक काफी अच्छा ऑप्शन हो सकती है, इस बाइक के अंदर आपको काफी मॉडर्न फीचर्स तो देखने को मिल ही जाते हैं साथ ही यह 155 cc के इंजन के साथ आती है जो काफी अच्छा परफार्मेंस देती है, आज हमने आपको इस बाइक के फीचर्स से लेकर कीमत की पूरी जानकारी दी है साथ ही आप इसको मात्र 19 हज़ार रुपए के डाउनपेमेंट में घर कैसे ले जा सकते हैं यह भी बताया है।

Yamaha R15S बाइक की ऑन रोड कीमत

अगर हम Yamaha R15S बाइक की मौजूदा ऑन रोड कीमत की बात करें तो अभी दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत 1,87,910 रुपए है जिसमे इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,63,400 रुपए है वहीं 13,072 रुपए RTO के चार्जेस लग जाते हैं तथा 11,438 रुपए में इसका इंश्योरेंस होता है, आपकी जानकारी के लिए यह भी बताते चलें कि बाइक की यह ऑन रोड कीमत विभिन्न इंश्योरेंस और RTO चार्जेस लगने के कारण आपके शहर अथवा राज्य में थोड़ी भिन्न भी हो सकती है।

Yamaha R15S बाइक में आते हैं ये दमदार फीचर्स

अगर हम Yamaha R15S बाइक में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 155 cc का Liquid-cooled 4-stroke वाला इंजन देखने को मिल जाता है जो 18.6 PS की पावर तथा 14.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, इस बाइक के फ्रंट और रियर में आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं जो Dual Channel ABS के साथ आते हैं, इसमें 11 L की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक भी दिया गया है।

इसके अलावा बाइक में डिजिटल Tripmeter, Odometer और Speedometer भी देखने को मिल जाता है।

Yamaha R15S बाइक को मात्र 19 हज़ार के डायनपेमेंट पर ले जाओ, ये है लेने का तरीका

अगर आप भी Yamaha R15S बाइक को मात्र 19 हज़ार के डायनपेमेंट पर लेना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको 19 हज़ार रुपए का डाउनपेमेंट करना होता है उसके बाद एक वर्ष से लेकर तीन वर्षों की किस्त में से किसी एक किस्त का चयन करना होता है।

मान लीजिए आपने अपनी सहूलियत के लिए तीन वर्षों की आसान किस्तों का ऑप्शन चुना उसके बाद आपका कुल लोन अमाउंट 1,68,910 रुपए बचता है जिसमे 12% बैंक इंटरेस्ट रेट लगता है और आपका यह लोन अमाउंट 2,01,960 रूपये हो जाता है जिसे आपको हर महीने 5,610 रुपए की किस्त के रूप में पूरे तीन वर्षों तक जमा कराना होता है।