अगर आप भी फीचर्स से भरपूर कार ढूंढ रहे हैं और आपका बजट भी 10 लाख़ से कम है तो आपको बहुत सारे ऑप्शंस देखने को मिल जाते हैं लेकिन दुर्भाग्य से आप हर गाड़ी का चयन नहीं कर सकते। इसलिए हमने आपको इस लेख के माध्यम से ऐसी 5 सबसे अच्छी कार के बारे में बताया है जिसमे लल्लनटॉप फीचर्स तो मिलेंगे ही साथ ही प्रीमियम लुक भी देखने को मिलेगा।
TATA Altroz है सेफ्टी किंग जो रखती है आपको सुरक्षित
TATA Altroz भारत की 10 लाख़ से कम में सबसे सुरक्षित हैचबैक है क्योंकि जब बात हैचबेक कार की आती है तो सुरक्षा को कहीं न कहीं कॉम्प्रोमाइज कर दिया जाता है। लेकिन TATA Altroz के साथ आपको ऐसा देखने को नहीं मिलेगा, इस कार को Global NCAP में 5 स्टार रेटिंग सुरक्षा के मामले में मिली हुई है। यह एक 5 सीटर कार है।इसमें आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 87 bhp की पॉवर देता है जिससे 115 NM का टॉर्क जनरेट होता है।
आपको इसमें 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन देखने को मिलता है जो 108 bhp की पावर देता है और 140 NM का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही आपको गाड़ी में डीजल इंजन का भी ऑप्शन मिल जाता है तो अगर आपको 6.6 लाख रुपए में एक सुरक्षित और फीचर्स से लैस कार चाहिए तो ये आपके लिए बेस्ट है।
नई Maruti Fronx भी है एक स्मार्ट ऑप्शन
Maruti Fronx बलेनो ke प्लेटफार्म पर बनी हुई कार है जिसका इंटीरियर तो उससे कॉपी है लेकिन काफी बढ़िया फीचर्स से लैस यह कार आपको मात्र 7.47 लाख रुपए में मिल जाती है। इसका बेस वेरिएंट 998 cc के इंजिन के साथ आता है आपको इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनो प्रकार के ट्रांसमिशन देखने को मिल जाते हैं, साथ ही इस गाड़ी का ग्राउंड क्लियरेंस भी काफी अच्छा है। यह 5 सीटर कार इस दाम में वैल्यू फ़ॉर मनी हैं।
Tata Punch को खरीदना भी होगा समझदारी
जैसा की Tata की अधिकतर गाड़ियों में सुरक्षा को पहले पायदान पर रखा जाता है बिलकुल यही चीज आपको Tata Punch कार के अंदर भी देखने को मिलती है जिसे Global NCAP के क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी गई है। 6 लाख की बेस वेरिएंट कीमत में इस गाड़ी को लेना भी समझदारी है जिसमे आपको 1.2 लीटर का नॉन टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है जो 87 bhp की पॉवर देता है जिससे 115 NM का टॉर्क जनरेट होता है। इस दाम में अच्छे इंजन के साथ आपको काफी प्रीमियम इंटीरियर डिजाइन भी देखने को मिलता है।
Nissan Magnite है एक जबरजस्त ऑप्शन
Nissan Magnite का टॉप वेरिएंट आपको 10 लाख़ से ज्यादा का पड़ता है लेकिन वहीं अगर आप इसके नॉन टर्बो वाले इंजन को चुनते हैं तो वो 10 लाख़ से कम कीमत में, 6 लाख़ की एक्स शोरूम कीमत में मिल जाता है। इसमें आपको 1 लीटर का नॉन टर्बो इंजन मिलता है, यह गाड़ी भी देखने में काफी प्रीमियम लगती है जो Global NCAP में भी सफल सिद्ध हुई है।
Honda Amaze को एक बार खरीदो और सालों तक चलाओ
अगर आप इसी प्राइस रेंज में एक ऐसी गाड़ी ढूंढ रहे हैं जो काफी सॉलिड हो, इंटीरियर फीचर्स थोड़े कम हों चलेगा लेकिन पावर के मामले में और बाहर से देखने पर झक्कास लगे तो Honda Amaze कार आपके लिए बेस्ट है जिसकी 7 लाख की कीमत से एक्स शोरूम चालू होती है और आपको इसकी मेंटिनेंस पर भी ज्यादा खर्च नहीं करना होता। गाड़ी के इंटीरियर को तो काफी मिनिमलिस्ट रखा गया है लेकिन बाहर से ये काफी प्रीमियम लगती है।