भारत में अधिकतर ऐसी बजट सेगमेंट की गाड़ियां ज्यादातर बिकती हैं जिसमे कम दाम में फीचर्स की भरमार हो यही गाड़ियां लगभग हर आम आदमी की पहली पसंद बनी हुई हैं जिनको आप बिना किसी की सलाह लिए आंख बंद करके खरीद सकते हैं, आखिर ऐसा हो भी क्यों न, इन गाड़ियों का अपना अलग इतिहास जो है।
उदाहरण के तौर पर मारुति सुजुकी को ही देख लीजिए जो भारत में बजट सेगमेंट में गाड़ियां बनाने के लिए जानी ही जाती है। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बजट में आती हैं और आम आदमी का रूतबा बढ़ा देती हैं तथा फीचर्स से लेकर माइलेज तक हर मामले में टॉप परफॉर्मर रही हैं।
Maruti Suzuki Swift नौजवानों से लेकर बुजुर्गों की पहली पसंद, जानें फीचर्स और कीमत
अगर हम इस लिस्ट की सबसे पहली गाड़ी Maruti Suzuki Swift की बात करें तो इसका एक अपना अलग ही इतिहास रहा है, इस बजट फ्रेंडली और फीचर्स से लोडेड कार ने बुजुर्गों से लेकर नौजवानों के दिलों पर राज किया है और आज के समय में भी बजट हैचबैक गाड़ी की हर महीने लगभग 8 से 10 हज़ार यूनिट्स आराम से बिक जाती हैं।
Maruti Suzuki Swift की एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख़ रुपए से शुरू होकर 9.03 लाख रुपए तक जाती 1197 cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन मिल जाता है जो 88.50 bhp की पीक पावर तथा 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, 5 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी के साथ यह गाड़ी मैनुअल एयर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में ऑफर की जाती है। मारुति सुजुकी के अंदर आपको 268 लीटर के बूट स्पेस के साथ 37 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है, माइलेज के मामले में भी यह काफी किफायती कार मानी जाती है जिसका 22.56 किलोमीटर प्रति लीटर का ARAI क्लेम्ड माइलेज है।
अगर गाड़ी में आने वाले अन्य फीचर्स की बात करें तो आपको इस हैचबैक के फ्रंट में Fog Lights, Automatic Climate Control, Anti Lock Braking System, Power Windows Front तथा Power Steering जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
सुरक्षा के फीचर्स के रूप में आपको इस गाड़ी में Electronic Stability Control, Crash Sensor, Anti-Theft Alarm, Seat Belt Warning, Child Safety Locks के साथ 2 Airbags भी मिल जाते हैं।
Hyundai Grand i10 Nios आकर्षक डिजाइन के साथ बढ़ाती है रूतबा, जानें सभी फीचर्स तथा कीमत
Hyundai Grand i10 Nios गाड़ी भी एक आकर्षक डिजाइन और बेहतर हैंडलिंग के साथ आती है जो आम आदमी का रुतबा बढ़ा देती है, इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5.73 लाख रुपए से शुरू होकर 8.51 लाख रुपए तक जाती है, फीचर्स के मामले में यह भी अपने सेगमेंट की धुरंधर कार है जिसमे 1197 cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन मिल जाता है जो 81.80 bhp की पीक पावर तथा 113.8 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, यह गाड़ी भी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिल जाती है हालांकि इसके CNG वेरिएंट में मैनुअल गियर बॉक्स ही ऑफर किया जाता है। 5 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी के साथ 37 लीटर का फ्यूल टैंक भी इस हैचबैक में दिया गया है।
इस गाड़ी के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 8 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ Android Auto और Apple CarPlay, Cruise Control, Anti Lock Braking System, Automatic Climate Control तथा फ्रंट Power Windows का भी फीचर मिल जाता है।
वहीं सुरक्षा की दृष्टि से Hyundai Grand i10 Nios कार के अंदर Hill Assist, Speed Alert, Seat Belt Warning तथा 6 Airbags दिए गए हैं।