आपने भी अपने जीवन काल में बहुत सी गाड़ियां चलाई होंगी, कइयों को तो गाड़ी चलाने का बहुत बढ़िया अनुभव भी होगा लेकिन क्या आपने कभी विचार किया है कि आखिर इंजन कार के फ्रंट में हो क्यों लगा होता है और यदि इसे उठाकर गाड़ी के बीच या पीछे लगा दिया तो क्या होगा, आज हम आपको विज्ञान की दृष्टि से गाड़ी के इंजन के आगे लगे होने का कारण बताने जा रहे हैं।
गाड़ी में आगे इंजन होने का कारण हो जाता है ये फायदा
गाड़ी में इंजन के आगे लगे होने से किसी भी गाड़ी में ज्यादा पीछे स्पेस मिल जाती है, फिर वो चाहे पैसेंजर स्पेस हो या बूट स्पेस हो क्यों न हो, इसके अलावा गाड़ी में आगे की ओर इंजन लगे होने के कारण यह काफी आसानी से एक्सीसिबल भी हो जाते हैं जिस कारण से इनकी सर्विसिंग करने में कोई समस्या नहीं आती है, वहीं गाड़ी के बीच या पीछे इंजन लगा होता तो इसकी सर्विसिंग करने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ती।
फ्रंट व्हील ड्राइव कारों के लिए वरदान है गाड़ी में आगे लगा हुआ इंजन
कार में आगे इंजन लगे होने के कारण यह फ्रंट व्हील ड्राइव वाली कारों के लिए वरदान है जिसमे ज्यादा एनर्जी की खपत नहीं होती है, तथा अधिकतर कारों में यह पैरेंट डिजाइन काम आ जाता है जिससे कार मेकर्स को ज्यादा रुपए इसके अलग से डिजाइनिंग में खर्च नहीं करने पड़ते हैं।
विज्ञान के दृष्टि से ये है गाड़ी के इंजन आगे होने का बड़ा कारण
अगर हम विज्ञान की दृष्टि से गाड़ी के इंजन का आगे लगे होने का सबसे प्रमुख कारण होता है बेहतर हैंडलिंग और बैलेंसिंग , जी हां.. जब तेज रफ्तार में गाड़ी चलती है तो इस पर आगे से इंजिन का दबाव होता है जिससे बेहतर रोड ग्रिप मिल जाती है अन्यथा अगर इंजन को पीछे लगा दिया जाए और गाड़ी के मैकेनिज्म में कोई बदलाव न किया जाए तो गाड़ी का बैलेंस काफी आराम से बिगड़ जाता है।
गाड़ी का आगे इंजन लगे रहना उसकी कूलिंग तथा आपकी सुरक्षा के लिए है बेहद जरूरी
गाड़ी में फ्रंट में इंजन लगे होने का एक और बड़ा कारण होता है कूलिंग, जी हां यदि गाड़ी के आगे इंजन लगा होता है तो हवा से काफी जल्दी ठंडा हो जाता है वहीं अगर इंजन को बीच में गाड़ी के पीछे लगा दिया जाए तो स्पेस की तो जो हानि होगी वो अलग है इसके अलावा इंजन को ठंडा करना भी काफी मुश्किल हो जायेगा, जिससे उसमे समस्याएं बनी रहेंगी। इसके आलावा गाड़ी में आगे इंजन लगे होने से यह आपके लिए सुरक्षा का भी कारण हो जाता है क्योंकि अगर आपकी गाड़ी किसी भी चीज से टकराती है तो सबसे पहले आगे लगा हुआ इंजन सुरक्षा कवच के तरह काम करता है।