भारत की नंबर 1 इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV 400 पर मिल रहा है 22 हज़ार का डिस्काउंट, बाइक में आते हैं ये दमदार फीचर्स, जानें कीमत !

अगर आप भी बहुत जल्द कोई इलेक्ट्रिक बाइक लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि देश की नंबर 1 इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV 400 पर आपको मौजूदा समय में 22 हज़ार का डिस्काउंट डिस्काउंट मिल रहा है, Revolt Motors कंपनी ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी है, यह बाइक अपने स्टाइलिश लुक, शानदार परफॉर्मेंस और बेहतर रेंज के लिए ही भारतीय बाजार में जानी जाती है, आई हम आपको इसके ऊपर मिलने वाले डिस्काउंट की जानकारी तो देंगे ही साथ ही इसकी ऑन रोड कीमत और फीचर्स भी बताएंगे।

भारत की नंबर 1 इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV 400 पर मिल रहा है 22 हज़ार का डिस्काउंट, जानें कीमत

अगर हम Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक की मौजूदा की बात करें तो अभी दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,62,450 रुपए, जिसके बाद आपको इस बाइक के RTO चार्जेस के रूप में 200 रुपए देने होते हैं वहीं इसका इंश्योरेंस कराने में 6,200 रुपए का खर्च आता है तथा अन्य खर्च भी लगभग 7,523 रुपए के आ जाते हैं, कुल मिलाकर आपको इसकी बाइक की ऑन रोड कीमत लगभग 1,76,373 रुपए पड़ती है जो विभिन्न राज्यों और शहरों में थोड़ी भिन्न भी हो सकती है।

हालांकि बाइक की इस एक्स शोरूम कीमत पर कंपनी ने 22 हज़ार रुपए की बचत का ऐलान किया है, यानी अगर आप Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक को 30 जून से पहले खरीदते हैं तो आपको 22 हज़ार का डिस्काउंट मिल जायेगा।

Revolt RV 400 बाइक आती है इन फीचर्स के साथ, जानिए कितनी मिलती है रेंज !

अगर हम Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 3000 Watts मोटर पावर वाली मिड ड्राइव मोटर मिल जाती है जो 170 Nm का टॉर्क जनरेट करती है, इस बाइक के फ्रंट और रियर में आपको Combi Brake System के साथ डिस्क ब्रेक्स मिल जाते हैं, इसमें आपको 3.24 KWh की लिथियम आयन बैटरी मिल जाती है जिसको चार्ज करने में लगभग 4.5 घंटों का समय लगता है और एक बार फुल चार्ज हो जाने पर यह बाइक Eco Mode में आराम से 150 km की रेंज, Normal Mode में 100 km की रेंज वहीं Sport Mode में 80 km की रेंज दे देती है।

बाइक के फ्रंट में Upside Down Forks सस्पेंशन तथा रियर में एडजस्टेबल Monoshock सस्पेंशन दिए गए हैं, पूरी बाइक में आपको एलईडी लाइटिंग सेटअप, DRLs और प्रोजेक्टर हैडलाइट्स भी देखने को मिलती है। Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक का कुल वजन 108 kg है वहीं इसकी लोड केरिंग कैपेसिटी 150 kg है।

इस इलेक्ट्रिक बाइक में Ambient Light Sensor, Battery Status, Parking Signal और Locate माई मोटरसाइकिल जैसे फीचर्स तो मिलते ही हैं। साथ ही इसमें Artificial Exhaust Sound System, Internet Connectivity, मोबाइल ऐप भी दिया गया।

Revolt RV 400 बाइक में आपको पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेनेटल कंसोल दिया गया है जिसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिपमेटर और ओडोमीटर भी मिल जाता है, यह बाइक Alloy Wheels और ट्यूबलेस टायर्स के साथ आती है जो इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में भारत की सबसे पसंदीदा बाइक है।