कार में लगा छोटे से बड़ा स्क्रैच, इस तरीके से घर पर ही सही करें !

हर कोई चाहता है कि गाड़ी हमेशा नई जैसी रहे, हमेशा चमचमाती रहे और उस पर एक भी स्क्रैच न आए, लेकिन लंबे समय तक ऐसा हो पाना काफी मुश्किल होता है और कैसे भी गाड़ी पर कुछ छोटे-बड़े स्क्रैच आ ही जाते हैं, ऐसे में कई लोग इन स्क्रैचेस से निजात पाने के लिए हजारों रुपए खर्च करने के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन आज हम आपको बिलकुल मुफ्त का तरीका बताएंगे। जिससे आप अपनी कार पर आए हर छोटे से बड़े स्क्रैच को घर पर ही ठीक कर पाएंगे।

अगर गाड़ी में है काफी छोटे स्क्रैच तो करें ये काम

अगर आपकी गाड़ी में काफी ज्यादा महीन स्क्रैचेस हैं जो बारीकी से देखने पर ही नजर आते हैं तो आपको उसके लिए कुछ टिप्स को फॉलो करना चाहिए, आप टूथपेस्ट जैसे कोलगेट का सहारा भी के सकते हैं और काफी कम मात्रा में उसको स्क्रैच के पास लगाकर उसे गोलाकार मोशन में रब कर सकते हैं, यह तरीका केवल छोटे स्क्रैचेस के लिए काफी असरदार माना जाता है।

साथ ही आप बेकिंग सोडा को भी पानी में मिलाकर काफी हल्के हाथों से महीन स्क्रैचेस पर लगा सकते हैं, हालांकि आपको ध्यान रखना है कि बेकिंग सोडा केवल प्रभावित हिस्से में ही लगाया जाए। इन दोनो ही चीजों के अलावा आप अपनी गाड़ी के रंग की ही मोम का इस्तेमाल करके उसमे आए छोटे स्क्रैचेज को ढक सकते हैं। मोम लगाने से छोटे स्क्रैच के बीच हिस्से बढ़िया से कवर हो जाए हैं जो काफी समय तक आपकी कार को बढ़िया रखते हैं।

गाड़ी के बड़े स्क्रैच को ठीक करने का तरीका

वहीं अगर आपकी गाड़ी में थोड़ा बड़ा स्क्रैच लग जाता है तो उसे ठीक करने के लिए आपको सैंड पेपर की आवश्यकता होती है, सैंड पेपर को आपको केवल गाड़ी के स्क्रैच वाले हिस्से में ही उपयोग करना चाहिए साथ ही काफी हल्के हाथों से इसे घिसना चाहिए क्योंकि ज्यादा तेज इसे रगड़ने से गाड़ी के अन्य हिस्सों का पेंट छूट सकता है जिससे आपका खर्चा और बढ़ जाएगा, इसलिए आपको स्क्रैच वाली एरिया में सैंड पेपर का उपयोग करके मोम का इस्तेमाल करना चाहिए।

अगर खरोच एक बार साफ हो गई है तो आप उस पर पेंट का टच अप भी कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपनी गाड़ी के रंग के पेंट की आवश्यकता होगी, उसके बाद आपको पेंट को काफी पतले लेयर में टचअप करना होगा।इन तरीकों को फॉलो करके आप घर पर ही गाड़ी में लगे छोटे से बड़े स्क्रैच को काफी आसानी से ठीक कर पाएंगे।

प्लानिंग है कार का स्क्रैच घर पर ही ठीक करने की, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

अगर आप ऊपर दिए गए तरीकों से घर पर ही कार के स्क्रैच को ठीक करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, सबसे पहले स्क्रैच को ठीक करने के लिए स्क्रैच के इर्द गिर्द पैनल की सतह को भी अच्छे से साफ कर लेना चाहिए।

इसके अलावा आपको गाड़ी का स्क्रैच ठीक करने के लिए उजाले वाली जगह को इस्तेमाल में लाना चाहिए, जिससे रोशनी अच्छी मिले और आप स्क्रैच तथा उसमे हो रहे बदलाव को बढ़िया प्रकार से देख पाएं। साथ ही आपको सैंड पेपर को तो गाड़ी के स्क्रैच वाली सतह पर काफी आराम से रब करना ही चाहिए, इसके अलावा पेंट, मोम तथा अन्य चीजों को भी किसी अन्य मैटेलिक बॉडी पर लगाकर देख लेना चाहिए कि उसका वास्तविक रंग कैसा लगने वाला है।