Yulu Wynn में न है रजिस्ट्रेशन और न ही लाइसेंस का झंझट, बिना चाबी के फोन से कनेक्ट होकर चलता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें फीचर्स !

यूं तो भारतीय बाजार में पहले से बहुत सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूदा हैं लेकिन बजाज के Yulu Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुछ खास है, इस स्कूटर को चलाने के लिए आपको कोई भी चाबी की जरूरत नहीं पड़ती है, साथ ही आप अपने मोबाइल से केवल एक क्लिक के जरिए स्कूटर से दूर रहते हुए भी किसी के लिए भी स्कूटर को अनलॉक कर सकते हैं, ऐसे ही कई स्मार्ट फीचर्स तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मौजूद हैं ही साथ ही इस स्कूटर को चलाने के लिए न ही आपको इसका रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता होगी और न ही ही कोई भी लाइसेंस लेने की, चौंक गए न.. आइए जानते हैं कैसे।

Yulu Wynn में न है रजिस्ट्रेशन और न ही लाइसेंस का झंझट !

दरअसल, सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स के तहत लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन तथा हेलमेट लगाने की आवश्यकता केवल उन मोटर या इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को होती है, जिनके वाहन की स्पीड 25 Kmph से ज्यादा होती है, वहीं जिस वाहन की स्पीड इससे कम होती है उन्हें इन सभी चीजों की आवश्यकता नहीं होती है, ऐसे में Yulu Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 24.9 Kmph है।

इसलिए आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए न ही रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता है और न ही लाइसेंस की, साथ ही सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स में हेलमेट लगाने का भी कोई नियम नहीं है लेकिन दिव्यन्यूज के तरफ से आपको यही सलाह है कि आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाते समय भी हेलमेट लगाना चाहिए।

चाबी के फोन से कनेक्ट होकर चलता है Yulu Wynn, मिलते हैं यह स्मार्ट फीचर्स

कंपनी के अनुसार यह भारत का सबसे पहला वास्तविक बिना चाबी के चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो स्मार्ट फीचर्स से लैस है क्योंकि इसको आप न केवल अपने लिए फोन से अनलॉक कर सकते हैं बल्की कहीं दूर रहकर भी अपने फोन के जरिए अपने किसी फैमिली मेंबर को इसका एक्सेस दे सकते हैं जिसके लिए चाबी की जरूरत नहीं पड़ती है।

साथ ही आपका Yulu Wynn वर्तमान समय में किस लोकेशन पर है, इस बात की जानकारी भी आप ऐप से जुटा सकते हैं, भविष्य में भी इस स्कूटर में इसी प्रकार के OTA अपडेट्स मिलते रहेंगे। इस स्कूटर में 51 V, 19.3 Ah की LFP बैटरी मिल जाती है जो स्कूटर से डिटैच हो जाती है और उसको आप महज 1 मिनट में स्वैप करके दूसरी बैटरी डाल सकते है, फुल चार्ज बैटरी पर यह स्कूटर 68 KM की IDC रेंज तथा 61 Kg की सिटी रेंज दे देता है, इसमें 250 W की BLDC मोटर लगी हुई है, इसी साथ स्कूटर का कुल वजन 100 kg है।

Yulu Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

अगर हम Yulu Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें तो सबसे पहले आपको Yulu ऐप डाउनलोड करके इसे 999 रुपए में बुक करना होता है, बुकिंग अमाउंट आपका पूरी तरह से रिफंडेबल होता है उसके बाद यह स्कूटर आपको बिना GST 55,555 रूपए में मिली है, जिसे आप 9,999 का डाउनपेमेंट करके 1,999 रुपए की मंथली EMI पर भी खरीद सकते हैं। इस स्कूटर पर कंपनी के तरफ से 1 वर्ष की वारंटी मिल जाती है।