मारुति कंपनी का सस्ती और किफायती गाड़ी बनाने का इतिहास रहा है, यही कारण है कि भारत में लगभग हर आम आदमी की गाड़ी से शुरुआत मारुति कंपनी से ही होती है, लेकिन बीते कुछ समय में हमने देखा है कि मारुति एक के बाद एक प्रीमियम सेगमेंट में भी धीरे-धीरे अपने पैर पसार रही है, पहले ग्रैंड वीटारा, फिर जिमनी और अब कंपनी ने अपनी Maruti Suzuki Invicto को लॉन्च कर दिया है, बताया जा रहा है कि कंपनी के तरफ से आने वाली यह सबसे महंगी कार है, आइए जानते हैं यह 8 सीटर गाड़ी आपके परिवार के लिए कैसी है, इसमें क्या फीचर्स आते हैं और इसकी कीमत क्या है।
इन सुरक्षा के फीचर्स से लैस है Maruti Suzuki Invicto गाड़ी
Maruti Suzuki Invicto के टॉप मॉडल में आपको 8 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी मिल जाती है, इतने लोगों के बैठने के स्थान के साथ कंपनी ने इसमें सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम किए हैं, इसमें आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, पावर लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म, 6 एयरबैग्स के साथ एंटी थेफ्ट डिवाइस, 360° कैमरा, हिल एसिस्ट और इमरजेंसी असिस्टेंट जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।
इस कारण से कंपनी नहीं दे रही ADAS का फीचर
हालांकि मॉडर्न ट्रेंड से विपरीत जाकर कंपनी ने इसमें ADAS का फीचर नहीं दिया है, कंपनी के CTO CV Raman के सामने जब गाड़ी में ADAS का फीचर न होने का सवाल आया तो इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि अभी ADAS के फीचर भारत में बिलकुल नया है और कंपनी इसे लेकर अपने सिरे से कुछ नया प्लान कर रही है जो वाकई में भारतीय सड़कों पर कारगर होगा। अभी जितने सुरक्षा के फीचर्स कंपनी Maruti Suzuki Invicto गाड़ी में दे रही है उतने पर्याप्त हैं और गाड़ी में वैल्यू प्रोवाइड करते हैं।
SUV के लुक के साथ गाड़ी में मिलते हैं MPV के फीचर्स
CV Raman जी ने आगे यह भी बताया की लोगों की जरूरतों को देखते हुए इस गाड़ी को SUV’s लुक दिया गया है लेकिन इसके अंदर आरामदायिकता के पूरे इंतजाम किए गए हैं, जहां आपको 3 रो में वेंटीलेटेड इलेक्ट्रॉनिक सीट, वॉइस कमांड, मल्टी इनफॉर्मेशन इंफोटेनमेंट स्क्रीन और उसमे एंड्रायड ऑटो और एप्पल कार प्ले का फीचर भी मिल जाता है, यह गाड़ी परिवार के लिए एक दम परफेक्ट ऑप्शन है और सभी जरूरी फीचर्स से लैस है।
मारुती की सबसे महंगी Maruti Suzuki Invicto गाड़ी की कीमत
अगर हम Maruti Suzuki Invicto गाड़ी की कीमत की बात करें जो अब तक की ब्रांड की तरफ से आने वाली सबसे महंगी कार है तो यह कारदेखो के अनुसार इस गाड़ी के शुरुआती वेरिएंट Zeta Plus 7Str की एक्स शोरूम कीमत 24.79 लाख रुपए है, वहीं दूसरे वेरिएंट Zeta Plus 8Str की एक्स शोरूम कीमत 24.84 लाख रुपए के साथ इसका टॉप वेरिएंट Alpha Plus 7Str 28.42 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत में आता है।