अगर आप अभी TVS NTORQ के 125cc के मॉडल को लेना चाहते हो तो लेकिन आप जानना चाहते हो कि वास्तव में इसकी इसका माइलेज कितना है क्योंकि जिन्होंने भी इस स्कूटर को लिया है उनका मानना है कि इसका जो माइलेज है वह 40 किलोमीटर से नीचे ही रहता है। लेकिन एक यूट्यूबर ने जिनका नाम गियर अपडेट है उन्होंने नए स्कूटर का माइलेज टेस्ट किया है तो आइए जानते हैं कि आखिर कैसे उन्होंने इस स्कूटर से ज्यादा से ज्यादा रेंज मिला।
माइलेज कम मिलने के कुछ कारण भी बताएं
गियर अपडेट यूट्यूब ने बताया कि अगर कहीं आपको इस स्कूटर का माइलेज कम मिल रहा है तो इसका मतलब यह भी है कि आपका वजन ज्यादा हो सकता है या फिर आप के टायर में हवा कम रहने के कारण भी इसका जो माइलेज है वह कम देखने को मिल रहा होगा या फिर आप जो है अपने स्कूटर का जो मेंटेनेंस है वह अच्छे से नहीं रखते हो, आखिर उनको कितना मिला माइलेज आइए जानते हैं आगे।
आखिर कितना मिला टीवीएस NTORQ 125 e20 का माइलेज।
गियर अपडेट यूट्यूबर ने TVS NTORQ के 125cc वाले स्कूटर को 70 किलोमीटर की टॉप स्पीड से इसको भगाया और इसमें उन्होंने 250ml का पेट्रोल भरवाया उन्होंने जब इसको शुरू किया तब से लेकर स्कूटर के बंद होने तक उन्होंने 250ml पेट्रोल में ही टीवीएस NTORQ स्कूटर से 12.4 किलोमीटर तक का सफर तय कर लिया उस हिसाब से अगर वह 1 litre petrol के साथ माइलेज टेस्ट करते तो 49.6 किलोमीटर तक मिल जाता जो की बहुत ही ज्यादा शानदार था जबकि ग्राहकों कहना है कि उनको 40 किलोमीटर से कम का ही माइलेज मिलता है। अगर आपको पूरा वीडियो देखना है तो आप इस माइलेज टेस्ट का वीडियो देखना है तो देख सकते हैं.
अगर आप भी अपने स्कूटर का एंट्रेंस समय से सही करवाते हैं और अगर आप अपने स्कूटर का टायर प्रेशर अच्छा रखते हैं तो आपको भी इनकी तरह ही अच्छा से अच्छा रेंज मिल सकता है।