EV स्कूटर को बेहतरीन बनाने की लगी होड़ में कंपनी अपने बेहतरीन स्कूटर को और लाजवाब बनाने में कड़ी मकसत कर रही है, वही दूसरी ओर आम आदमी पेट्रोल वाहन से EV की तरफ अपना कदम रख रहा है।
ऑटोमोबाइल की बढ़ती इंडस्ट्री की वजह से लोग अब बढ़ी संख्या में इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना चाहते हैं ! पर क्या आपने सोचा भी है अगर स्कूटर को बैटरी खराब होती है तो बैटरी बदलवाने में कितना खर्च आएगा, आइए जानें Ather 450X में कितना खर्चा होगा।
Ather 450X के साथ बैटरी और मोटर पर 3 साल की वारंटी!
आमतौर पर अक्सर EV स्कूटर के साथ आने वाली बैटरी के उपर 3 साल ही वारंटी दी जाती है वही दूसरी ओर मोटर की भी वारंटी दी जाती है, मान लीजिए अगर आपके EV की बैटरी खराब होती है तो रिप्लेसमेंट में कितना खर्चा होगा ! तो आज आप इस पोस्ट से जान सकेंगे ।
आखिरकार कितना खर्च होगा ! Ather 450X की बैटरी रिप्लसेट पर
Ather 450X के साथ 3.7 kwh लिथियम आयन बैटरी मिलती है यह IP67 के सपोर्ट के साथ आती है ! जब यह बैटरी किसी कारणवश खराब होती है तो इसे बदलवाने के लिए आपको तकरीबन ₹60,000 का खर्चा आता है !