बजाज देश की जानी मानी कंपनी है अभी हाल में कंपनी ने मार्केट में अपना Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया था जिसने मार्केट में खूब धूम मचाई, अब ऐसा ही कुछ बदलाव कंपनी ने इलेक्ट्रिक ऑटो के सेगमेंट में करने की Bajaj RE ETEC 9.0 इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा ला कर ठानी है, क्योंकि इस इलेक्ट्रिक ऑटो में मार्केट में उपलध सभी इलेक्ट्रिक ऑटो से सबसे ज्यादा रेंज मिल जाती है, आज हम आपको इस नए इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा के सभी फीचर्स को तो बताएंगे ही साथ ही इसकी कीमत को भी बताएंगे।
Bajaj RE ETEC 9.0 इलेक्ट्रिक ऑटो में मिलेंगे ये फीचर्स
बजाज कंपनी ने अपने नए Bajaj RE ETEC 9.0 इलेक्ट्रिक ऑटो में कई ऐसे फीचर्स दिए हैं जो इस स्कूटर की ओवरऑल परफॉर्मेंस को बढ़ा देते हैं 8.9 kWh की एक बड़ी बैटरी मिल जाती है, अब जब बैटरी इतनी बड़ी है तो इससे आपको 178 km की काफी बढ़िया सर्टिफाइड रेंज भी मिल जाती है। खास बात तो यह है कि जिस प्रकार आम तौर पर इलेक्ट्रिक ऑटो चालकों को भारी भरकम चार्जर साथ लेकर घूमना पड़ता है, ऐसा Bajaj RE ETEC 9.0 इलेक्ट्रिक ऑटो के साथ बिलकुल नहीं है क्योंकि इस ऑटो में आपको On Board Charger मिल जाता है यानी ऑटो के अंदर पहले से ही चार्जर लगा हुआ है, सिर्फ आप इसको वायर की मदद से कहीं भी कभी भी चार्ज कर सकते हैं।
इसके अलावा आप Mera Bajaj App में जाकर नजदीकी चार्जिंग स्टेशन का भी पता लगा सकते हैं और RDE केबल के जरिए ऑटो को चार्ज कर सकते हैं, यह ऑटो 0 से 80% मात्र 2.5 घंटों में चार्ज हो जाता है वहीं फुल चार्ज होने में इसे 4 घंटों का समय लग जाता है। इस ऑटो में आपको 2 Speed Automati Transmission भी मिल जाता है जिससे ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर भी आपका ऑटो बढ़िया परफॉर्मेंस न केवल चलने के मामले में बल्कि रेंज के मामले में भी देता है।
Bajaj RE ETEC 9.0 इलेक्ट्रिक ऑटो में लगी एडवांस्ड PMS Motor एनर्जी लॉस को बचाती है तथा ऑटो के ओवराल रेंज कौर ग्रेडिबिलिटी को बेहतर बनाती है। इस ऑटो में रेडियल ट्यूबलेस टायर लगे हुए मिल जाते हैं जो कम मेंटेनेंस में काफी अच्छा परफॉर्म करते हैं, मजबूत चेसिस, Hill Hold Assit जैसे फीचर्स के साथ वाकई में यह इलेक्ट्रिक ऑटो एक बेहतरीन विकल्प है।
जानिए Bajaj RE ETEC 9.0 इलेक्ट्रिक ऑटो की कीमत
अगर हम Bajaj RE ETEC 9.0 इलेक्ट्रिक ऑटो की मौजूदा कीमत की बात करें तो यह अभी उत्तर प्रदेश के आगरा में लॉन्च किया गया है, तथा धीरे धीरे any राज्यों और शहरों में भी इसी वर्ष के अंत तक पहुंच जाएगा, यह ऑटो अभी 3,06,550 रुपए में मिल रहा है, इस ऑटो में आपको 3 वर्ष या 80 हजार किलोमीटर की वारंटी भी देखने को मिल जाती है।