Maruti Eeco 7 seater Bs6 phase 2 को मई महीने में 7183 रुपए के, महीने की EMI पर ले जाएं

अगर आप भी Maruti Eeco 7 seater मई के महीने में डाउन पेमेंट पर लेने का सोच रहे हो तो आज हम आपको बताएंगे इसके डाउन पेमेंट प्लान के बारे में और इसके ऑन रोड कीमत के बारे मे, Maruti Eeco 7 seater जो कि अपने नए अपडेट के साथ Bs6 phase 2 के साथ आ रहा है तो आइए जानते हैं इसके ऑन रोड कीमत के बारे में।

Maruti Eeco 7 seater Bs6 phase 2 कि मई महीने में ऑन रोड कीमत कितनी है

Maruti Eeco 7 seater Bs6 phase 2 का शोरूम कीमत ₹5,56,070 चल रहा है और इसका रजिस्ट्रेशन चार्ज ₹49,486 है और इंश्योरेंस चार्ज ₹35,915 तो कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश के अंदर इस की ऑन रोड कीमत ₹6,41,478 से लेकर ₹6,80,985 तक है।

Maruti Eeco 7 seater Bs6 phase 2 कि मई महीने में  डाउन पेमेंट कैसा चल रहा है

अगर आप 1,95,000 का डाउन पेमेंट करते हो तो आपका लोन अमाउंट ₹4,46,478 बचेगा इस पर आपका बैंक इंटरेस्ट 9% लगेगा और इसमें आपको 3 प्लान दिए जाते हैं अगर आप 5 साल का लेते हो तो आप के महीने की EMI 9268 रुपए बनेगी और अगर 6 साल का प्लान लेते हो तो महीने की EMI ₹8048 बनेगी और 7 साल का प्लान लेते हो तो महीने की EMI 7183 रुपए बनेगी।

अगर आप 2.5 लाख तक का डाउन पेमेंट करते हो तो आपका लोन अमाउंट बचेगा 3,91,470 रुपए और बैंक का इंटरेस्ट रेट 9 पर्सेंट लगेगा इस वाले मैं भी आपको तीन प्लान देखने को मिल जाएगा अगर आप 5 साल के लिए लेते हो तो महीने की EMI ₹8186 पड़ेगी 6 साल का प्लान लेते हो तो ₹7056 पड़ेगा और अगर 7 साल का प्लान लेते हो तो महीने की EMI ₹6298 पड़ेगी.

आप जब भी शोरूम से कार या बाइक डाउन पेमेंट पर ले जाते हो तो हमेशा वहां पहुंचकर अलग-अलग बैंकों का इंटरेस्ट रेट जरूर जांचें और साथ ही में कोशिश करें कि कम से कम सालों का प्लान लें क्योंकि उसमें आपका ब्याज कम लगता है।