जून के महीने में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना होगा घाटे का सौदा, हो जाएगा 35 हज़ार तक का नुकसान, जानिए कैसे

अगर आप भी जून के महीने में भारतीय बाजार में उपस्थित कोई भी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत बड़ा घाटे का सौदा हो सकता है और आपको 35 हज़ार रुपए तक का नुकसान झेलना पड़ सकता है, इसके पीछे की वजह आज हम आपको इस लेख में विस्तार से बताने जा रहे हैं साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि आप इस घाटे के सौदे से बचने के लिए क्या कर सकते हैं।

जून के महीने में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना होगा घाटे का सौदा, हो जाएगा 35 हज़ार तक का नुकसान, जानिए कैसे

जब भी हम मार्केट में कोई भी वाहन खरीदने के लिए जाते हैं तो जो सबसे पहली चीज हमारे दिमाग में रहती है वो है “फ़ायदा ” । जी हां ! साथ ही जब बात इलेक्ट्रिक स्कूटर की आती है तब भी कहीं न कहीं अधिकतर लोगों के दिमाग में यही रहता है कि इससे पेट्रोल का खर्चा भी बचेगा साथ ही पर्यावरण की रक्षा भी होगी, लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती कीमतें ऐसा नहीं होने दे रही हैं क्योंकि इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम वैसे ही पहले से ज्यादा थे लेकिन अब इसमें 35 हज़ार रुपए तक का इजाफा हुआ है जिसकी मार सीधे तौर पर ग्राहकों को झेलनी पड़ेगी, अब आपका 1 जून के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर पहले की अपेक्षा 35 हज़ार रुपए का नुकसान हो सकता है जिसकी जानकारी खुद ही कोमापनियों ने दी है।

कुछ समय पूर्व Ather कंपनी ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह ऐलान किया रहा कि Ather 450x इक्लेक्ट्रिक स्कूटर को 1 जून से पहले खरीदें और 32500 रुपए की बचत करें, जिससे यह साफ पता चलता है कि Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर पर अब लोगों 32500 का घाटा लगेगा उन लोगों की तुलना में जिन्होंने इसे मई के महीने में ही खरीद लिया था। यह तो केवल एक उदाहरण है इसके आलावा Ola, Vida V1, Simple One तथा उन सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतें लगभग इतनी ही बढ़ेगी या पहले की तुलना में ज्यादा हो जायेंगी जो अपने ग्राहकों को Fame 2 सब्सिडी का लाभ दे रहे थे, अब यह Fame 2 सब्सिडी क्या है और इससे इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों पर कैसे असर आया है, आइए उसको भी जानते हैं।

Fame 2 सब्सिडी है 35 हज़ार तक के नुकसान की असली वजह

Fame 2 सब्सिडी 35 हज़ार रुपए तक के नुकसान की वजह किस प्रकार बनी हैं इससे पहले यह जान लेना ज्यादा आवश्यक है कि आखिर यह है क्या !

दरअसल, आमतौर पर हम देखें तो इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगने वाली Lithium ion बैटरी की कीमतें काफी ज्यादा होती हैं जिससे इन इलेक्ट्रिक स्कूटर फिर चाहे वो Ather, TVS, Ola, Simple One या कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर हो, की कीमतें ज्यादा हो जाती हैं। अब इन्हीं कीमतों को नियंत्रण में लाने के लिए तथा इलेक्ट्रिक स्कूटर को बजट में लोगों तक पहुंचाया जा सके और लोगों को इसे खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके इसलिए Fame 2 सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा आयोजित एक स्कीम है।

इस स्कीम के तहत आपको स्कूटर की कीमतों पर 40 प्रतिशत की छूट या 15000 रुपए प्रति किलोवाट की छूट मिल रही थी लेकिन अब इसे सरकार ने घटाकर स्कूटर की कीमत का 15% या 10000 रुपए प्रति किलोवाट कर दिया है। जिस कारण से इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें 25 हज़ार रुपए से 35 हजार रूपए तक बढ़ गई हैं।

जून के महीने में इलेक्ट्रिक स्कूटर को बिना 35 हज़ार के नुकसान पर खरीदें ऐसे

आज भी भारत में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर ऐसे हैं जिन पर fame 2 सब्सिडी नहीं मिलती है और वो बजट फ्रेंडली भी हैं आप उन इलेक्ट्रिक स्कूटर का रुख करके अपने 35 हज़ार रुपए तक बचा सकते हैं। साथ ही आप इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट के किंग Ola कंपनी का भी रुख कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें पूरे भारतीय बाजार में यही एक मात्र ऐसी कंपनी ने जिसने Fame 2 सब्सिडी के घट जाने के बाद भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की फैक्ट्री एक्स शोरूम कीमत को कम कर दिया है तथा इनके इलेक्ट्रिक स्कूटर में मात्र 15 हज़ार रुपए की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।