अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ज्यादा होने के कारण आप नहीं ले पा रहे हो तो आज मैं आपके लिए आपके बजट में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आया हूं जो कि आप के कामकाज को आसान बना देगा जिसका नाम है याकूजा सोफी ईवी स्कूटर आज हम इसके स्पेसिफिकेशंस फीचर्स वारंटी के साथ-साथ इसके ईएमआई के जानकारी के बारे में भी बताएंगे।
याकूजा सोफी ईवी स्कूटर की स्पेसिफिकेशंस क्या-क्या है
इस स्कूटर में आपको 25 किलोमीटर की टॉप स्पीड मिल जाती है और इसकी जो रेंज है वह 60 किलोमीटर तक मिलेगी इसकी बैटरी 3 किलोवाट की है और इसका जो मोटर है वह 1000 वाट का है इसमें आपको रिवर्स गियर भी देखने को मिल जाता है और इसका जो वजन है वह 80 किलो है इसमें आपको ब्रेक डुअल डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा।
याकूजा सोफी ईवी की फीचर्स
इसमें आपको एलईडी हेडलाइट टेल लाइट साथ में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलेगा यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जिसमें आप अपने फोन को चार्ज कर सकते हो फोल्डेबल डिजाइन है और साथ ही में आप इसमें 150 किलो तक वजन को रखकर लेकर जा सकते हो।
याकूजा सोफी स्कूटर की वारंटी
अगर आप यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लेते हो तो इसमें आपको 3 साल के लिए बैटरी के ऊपर गारंटी मिल जाएगी और मोटर के ऊपर 2 साल के लिए और 1 साल के लिए स्कूटर के ऊपर।
याकूजा सोफी ईवी स्कूटर को पूरा चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता है।
याकूजा सोफी ईवी स्कूटर को 10,000 में कैसे लें
अगर आपके पास ₹60000 नहीं है तो आप डाउन पेमेंट के जरिए भी यह स्कूटर खरीद सकते हो अगर आप 10000 का डाउन पेमेंट करते हो तो आपके महीने की ईएमआई ₹4000 की बनेगी और यह यह माई का जो समय अंतराल होगा वह 24 महीने का रहेगा और जब टोटल अमाउंट होगा इसमें आपको ₹100800 का भरना पड़ेगा।
अगर आप 15000 का डाउन पेमेंट करते हो तो आप के महीने की आई एम आई ₹3000 बनेगी और इसमें आपको 24 महीने में 84000 भरना पड़ेगा।
अगर आप 20000 का डाउन पेमेंट करते हो तो आप के महीने की ईएमआई ₹2400 बनेगी और इसमें आपको टोटल अमाउंट 72000 भरना पड़ेगा
अगर आप 25000 तक का डाउन पेमेंट करते हो तो आपके महीने की ईएमआई ₹2000 बनेगी और इसमें आपको ₹64000 देना पड़ेगा जो कि आपके लिए अच्छा रहेगा।
अगर आपके पास ₹25000 तक है तो आपके लिए काफी अच्छा इन्वेस्टमेंट रहने वाला है इस स्कूटर के ऊपर।