हीरो मोटोकॉर्प ने फिलहाल कुछ दिन पहले ही नई 125CC बाइक हीरो ग्लैमर को आखीरकार किया लॉन्च। कंपनी के द्वारा नई ग्लैमर को बेहतरीन अपडेट डिजाइन, शानदार फीचर्स और धांसू इंजन के साथ उतारा है। इस बाइक के अपने सेगमेंट में होंडा SP125, होंडा शाइन, TVS राइडर और साथ बजाज पल्सर 125 जैसी बाइक को टक्कर देगी।
नई हीरो ग्लैमर ₹82 हजार की शुरुआती कीमत में हुई लॉन्च !
इस बाइक की कीमत के बारे में बता करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹82,348 है पंरतु यह कीमत ड्रम वैरिएंट की है वही डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत ₹86,348 रुपए निर्धारित की गई है, साथ ही कंपनी का दावा है कि यह बाइक 1 लीटर E-20 पेट्रोल में तकरिबन 63 किलामीटर चल सकती है।
नई ग्लैमर दिखने में हुबा हुब मौजूदा मॉडल की तरह दिखती है, परन्तु यह उस वैरिएंट का अपडेटेड वर्जन है, इसमें कलर ग्राफिक्स और कुछ कॉस्मैटिक चेंजेस किए गए हैं, साथ ही अन्य चेंजेस भी शामिल हैं।
शामिल ये जबरदस्त फीचर्स! जिनसे बनती है ये और भी खास
मौजुदा वैरिएंट में टेक फीचर्स की बात करें तो इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, इसमें रियल टाइम माइलेज इंडीकेटर दिया गया है और ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और फ्यूल इडीकेटर जिससे यह शानदार जानकारी देता है। बाइक में मोबाइल की सुविधा के लिए चार्ज करने के लिए एक USB पोर्ट मिलता है।