Maruti Fronx के सीएनजी मॉडल ने launch के साथ ही punch और exter कि कर दी छुट्टी

काफी ग्राहक ऐसे थे जो कि मारुति के Fronx मॉडल का CNG वेरिएंट में इंतजार कर रहे थे और फाइनली इस कार को सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च कर दिया गया है तो आइए जानते हैं आखिर कितना अलग रहने वाला है मारुति का फ्रॉम एक्स मॉडल अपने पैट्रोल वैरीअंट से कीमत में कितनी ज्यादा कटौती देखने को मिलेगी या फिर इंजन में क्या इसके स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे आइए जानते हैं।

Maruti Fronx सीएनजी मॉडल की शोरूम कीमत कितनी है

Maruti Fronx सीएनजी मॉडल को 2 मॉडल में लांच किया गया है पहला है सिगमा जिसकी कीमत 8.2lakh रखी गई है और अगर सिगमा वैरीअंट को पैट्रोल वैरीअंट में लेने जाते हो तो उसकी कीमत 7.47 lakh है।और दूसरा मॉडल है डेल्टा वाले मॉडल में सीएनजी के वेरिएंट की कीमत 9.8 lakh रखी गई है वहीं दूसरी और पेट्रोल वाले वेरिएंट में इसकी कीमत 8.33 lakh हैं। कीमत के मामले में दोनों ही गाड़ियों में 95,000 का अंतर रखा गया है।

Maruti Fronx के सीएनजी वेरिएंट में इंजन,पावर टॉर्क और माइलेज में कितना अंतर है।

इंजन आपको दोनो ही वेरिएंट मे 1.2-liter K-Series DualJet, Dual VVT petrol engine एक जैसा ही देखने को मिलता हैं। अगर पावर कि बात करे तो 77.5Ps कि CNG वाले वेरिएंट मै देखने को मिलता है 90 ps पेट्रोल वाले वेरिएंट मै पावर मे आपको थोड़ा सा अंतर देखने को मिलेगा।

टॉर्क के मामले मै cng का वेरिएंट मै 98.5nm का देखने को मिलता है वही पेट्रोल वेरिएंट मै आपको 113nm का।अगर एक बार माइलेज के तरफ नजर डाले तो CNG वेरिएंट 28.51km का माइलेज देती है वही पैट्रोल वेरिएंट मै 22.5kmpl का माइलेज के मामले मै आपने cng वेरिएंट आगे देखने को मिलेगी।

बाकी Cng वेरिएंट और पेट्रोल वेरिएंट मै जादा अंतर देखने को नही मिला है बाकी आप को मारुति का fronx मॉडल कैसा लगा आप हमे कॉमेंट सेक्शन मै अपनी राय दे सकते है।