बरसात के मौसम में बाइक को लंबे समय तक खड़े करने से पहले ज़रूर करें ये पाँच काम वरना बाइक या स्कूटर खड़े-खड़े हो जाएगी बंद
Published on:
अगर कहीं आप पर भी बरसात के मौसम में अपने बाइक या स्कूटर को 15-20 देने के लिए खड़ा करने का सोच रहे हो तो इन बातों का ज़रूर रखें ध्यान वर्ना आपकी बाइक खड़ी-खड़ी हो सकती है ख़राब और लग सकता है आपका हज़ारों का चूना आज मैं आपको बताऊँगा पाँच ऐसे तरीक़े को अपनाकर आप अपनी बाइक यह स्कूटर को बिना किसी दिक़्क़त के लंबे समय तक पार्किंग कर सकते हो. यह सभी जानकारी उन व्यक्तियों के लिए भी महत्वपूर्ण होगी जो कि अपने बाइक या स्कूटर को दो महीने तीन महीने या छह महीने के लिए खड़े करने का सोच रहे हो.
बाइक को पार्किंग में लगाने से पहले उन्हें अच्छे से साफ़ कर लें
पहला पॉइंट ये है की कभी भी आप जो गंदे बाइक या स्कूटर होते हैं उन्हें लंबे समय तक पार्क करके छोड़ दे ही दें। ऐसे में क्या होता है की जो हमारे बाइक स्कूटर में गंदगी है उनके वजह से बाइक के बहुत सारे पार्ट्स जो है
वह जाम हो जाते हैं। इन पार्ट्स में यानी की जंग लगने का प्रॉब्लम देखने को मिलता है। तो सबसे पहले लॉन्ग टाइम पार्क करने से पहले सेंटर में जाकर या फिर ख़ुद से इतनी बाइक्स या स्कूटर को अच्छे से धो लेना है या फिर हो सके तो आप पॉलिसी भी करवा सकते हैं जिससे होता यह है कि आपके बाइक की यह स्कूटर की ऊपर एंटी लेयर बन जाता है जो कि आपके बाइक किया स्कूटर को जंग लगने से बचाता है.
अपने बाइक को डबल स्टैंड पर खड़ा करें
दूसरी सबसे बड़ी बात यह है कि आपको अपने स्कूटर यह बाइक को स्टैंड पर पार्क करना है अगर आप के स्कूटर में डबल स्टैंड है या फिर आप पैडॉक स्टैंड का भी सहारा ले सकते हो अगर आप के पास ये दोनों नहीं है तो आप अपना साइड स्टैंड इस्तेमाल कर सकते हो लेकिन अगर कहीं आप डबल स्टैंड का प्रयोग करोगे तो आपके बाइक कि यह स्कूटर के ऊपर टायर पर प्रेसर कम पड़ेगा और वह लंबे समय तक अच्छे रह पाएंगे.
न्यूट्रल पार्किंग करना
आप जब ये काम हो जाये उसके बाद आपको थर्ड पॉइंट है।आपको न्यूट्रल पार्किंग करना है. बाइक को न्यूट्रल में डाल के आप को पार्क करना होता क्या है कि जब लंबे समय तक पार करके छोड़ देते हो तो बाइक के इंजन जिनके अंदर में जो इंजिन ऑइल है वो नीचे ड्रेन होकर सप में आ जाता है। ऐसे में जब आप गैर में पार्किंग करते हो तो गै के टीथ है। वो आपस में चुकी आपस में मिले होते हैं तो चान्सेस होता है कि इन टीथ में जंग लग सकता है। तो जंग से बचाने के लिए गियर बॉक्स के टिप्स वगैरह को आपको करना क्या है? क्या आपको न्यूट्रल में करके पार्क कर देना है?
बाइक के बैटरी के पॉज़िटिव टर्मिनल को निकाल दो
जब हम अपने बाइक को लंबे समय तक खड़े रखते हैं तो उसकी जो बैटरी है वो डेड हो जाती है और जब हम उसे सेल्फ़ स्टार्ट से शुरू करने की कोशिश करते हैं तो वह स्टार्ट नहीं होता है इससे बचने का सबसे आसान तरीक़ा यह है कि आपको अपने बैटरी का नेगेटिव टर्मिनल निकाल देना चाहिए हो सके तो आप नेगेटिव टर्मिनल और पॉज़िटिव टर्मिनल दोनों को निकाल सकते हो इससे होता यह है कि करंट सप्लाई जो है वो बंद हो जाता है. इससे आप के साथ स्टार्ट वाली प्रॉब्लम नहीं आएगी.
बाइक के चैन सेट को ऐसे न करें अनदेखा
हमारे बाइक का जो चैन सेट है इसके मेनटेन से जुड़ा हुआ अगर लंबे समय तक आप पार्किंग में छोड़ने वाले हो और अगर चैन ड्राइव आउट होकर चैन सूखा होगा या चैन बहुत ज्यादा गंदा होगा तो इससे भी चैन सेट के खराब होने का चान्सेस बहुत बढ़ जाता है। तो बेस्ट तो ये है कि आप चैन को अच्छी तरह से क्लीन कर दो और उसके बाद ये जरूरी हो जाता है कि बाइक के चैन में एटलिस्ट आप जो ल्यूब है उसे डाल दो चाहे आप चैन स्प्रे का यूज़ कर लो, चाहे गैरोल यूज़ कर लो। ग्रीस का भी यूज़ कर सकते हो लेकिन आप चैन को ल्यूब्रिकेट करके ही लंबे समय तक अपने बाइक को पार्क करके छोड़ दो।