लाजबाव फीचर्स के साथ पेश होगी Eblu Feo EV, परफॉर्मेंस देख हो जाओगे दीवाने !

Eblu Feo EV: लोग, इन दिनों सड़क पर बढ़ती भीड़ भाड़ में दू पहिया वाहनों को चलाने की सलाह देते है और अगर वर्तमान की बात करें तो इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर का काफी क्रेज है EV लेने के कई फायदे है जिनमें किफायती सफर और आसनी से पार्क हो जाना अहम वजह हैं, आज इस लेख में जानेंगे Eblu के द्वारा लॉन्च की गई इलेक्ट्रिक स्कूटर Eblu Feo के बारे में, आइए जानें!

हाल ही में लॉन्च हुआ, Eblu Feo स्कूटर ! शानदार बैटरी पैक के साथ और लाजबाव बैटरी पैक

Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.52 kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है साथ ही इसे 2.7 वाट के इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे है, इस स्कूटर में मिलने वाला बैटरी पैक जिसे चार्ज करने में 5 घंटे 25 मिनट का समय लगता है। खराब रोड और ऊबड़ खाबड़ सड़कों पर बेहतरीन राइड के लिए इस EV में फ्रंट में आपको टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में ड्यूल ट्यूब ट्विन शॉकर दिया गया है।

Eblu Feo स्कूटर के फीचर्स ! और संभावित कीमत क्या रहेगी

इस मौजूदा स्कूटर में आपको स्पीडोमीटर और अन्य स्मार्ट फीचर्स Notification अलर्ट और अन्य जैसे मोबाईल को अपने ब्लुटूथ से कनेक्ट करने का एडवांस फीचर्स भी शामिल है। कम्फर्ट पैसेंजर फुटरेस्ट और LED टेल लाइट साथ ही हेडलाइट और Low बैटरी इंडिकेटर दिया गया है।

इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अभी तक तय नही की गई है संभावना है कि इसकी कीमत 1.08 लाख रुपये शुरुआत हो होकर 1.20 रुपये तक हो सकती है।