इलेक्ट्रिक और आईसी इंजन वाली गाड़ियों को टक्कर देने जल्द आ रही हैं फ्लेक्स फ्यूल वाली गाड़ियां, FASTag की तरह Flex Fuel का लगेगा स्टीकर !

By Divy Auto Desk

Published on:

भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में समय के साथ काफी परिवर्तन आ रहे हैं, इन दिनों सरकार का सबसे अहम प्रयास प्रदूषण को कम करना है यही कारण है कि बीते कुछ समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री भी बढ़ी है इसी के साथ अब BS 7 फेस में सरकार ने आईसी इंजन कार निर्माताओं को भी E20 पेट्रोल से चलने वाले वाहन बनाने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, E20 पेट्रोल में 20% इथेनॉल की मात्रा होती है और 80% पेट्रोल होता है, सरकार ने यह कदम भी प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए उठाया है। इतना ही नहीं भविष्य में Flex Fuel से चलने वाली गाड़ियों के निर्माण की सरकार की प्लानिंग चल रही है, आइए जानते हैं कैसी होंगी ये गाडियां।

कम लागत में मिलेगी जबरजस्त जबरजस्त परफॉर्मेंस

Flex Fuel वाली गाड़ियों को चलाने में कम लागत आयेगी, पेट्रोल और डीजल जैसा ही आईसी इंजन लगे होने के कारण परफॉर्मेंस के मामले में ये गाडियां जबरजस्त होंगी , साथ ही ये काफी ज्यादा साइलेंट होने का साथ माइलेज भी सामान्य पेट्रोल-डीजल गाड़ियों की तुलना में ज्यादा देंगी ।

इतना ही नहीं यह पेट्रोल डीजल गाड़ियों की तुलना में 35 फीसदी तक कम प्रदूषण करेंगी क्योंकि इनमें अधिक मात्रा में इथेनॉल तथा मक्के को भी मिलाया जायेगा। इन गाड़ियों की बेहतर परफॉर्मेंस के साथ असेधी टक्कर इलेक्ट्रिक और आईसी इंजन वाली गाड़ियों से होगी।

गन्ना किसानों को भी होगा Flex Fuel वाली गाड़ियों से खूब मुनाफा

गन्ना किसानों को भी Flex Fuel वाली गाड़ियों से काफी मुनाफा होगा क्योंकि इस ईंधन में अधिक मात्रा में इथेनॉल डाला जाएगा जिसका सीधा उत्पादन गन्ने से होता है, सरकार गन्ना किसानों को बेहतर दाम देगी और उनके लिए भविष्य में बेहतर योजनाएं भी आ सकती हैं, इतना ही नहीं इसी इथेनॉल से नितिन गडकरी जी के अनुसार 40% बिजली भी पैदा हो सकती है, जिस कारण से वाहन चालकों को भी Flex Fuel काफी कम दाम में देखने को मिलेगा।

जानिए क्या होगी Flex Fuel से चलने वाली गाड़ियों की कीमत, ये होगा बड़ा बदलाव

Flex Fuel से चलने वाली गाड़ियों की कीमत भी आईसी इंजन लगे होने के कारण आम गाड़ियों जितनी ही होगी, ऊपर से सरकार नई टेक्नोलॉजी को एडॉप्ट कर सकें इसलिए इस पार भारी मात्रा में इलेक्ट्रिक वाहनों की भांति छूट भी दे सकती है, इस Flex Fuel को भी आप फ्यूल पंप से भरवाने में सक्षम होंगे जिसके इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार काम कर रही है।

गाड़ियों में FASTag की तरह Flex Fuel का लगेगा स्टीकर !

इसके अलावा आपको PUC और FASTag स्टीकर जिस प्रकार वाहन में लगाने आवश्यक होते हैं और डीलरशिप से ही ये चीजें इश्यू करा दी जाती हैं, उसी प्रकार कार निर्माता आपको Flex Fuel का भी एक स्टीकर देंगे जिसे आपको गाड़ी में लगाना होगा। हालांकि इसको PUC की भांति समय-समय पर रिन्यू नहीं कराना पड़ेगा क्योंकि यह केवल पहचान मात्र के लिए स्टीकर होगा।