चार बंपर ऑफर Honda SP 125 के नए वर्जन पर ! ऑफर सिर्फ सीमित समय तक

अगर आप भी Honda SP 125 2023 वाला अपडेटेड वर्जन लेने का सोच रहे हो वह भी अगस्त महीने में तो आपके लिए खुशखबरी है कि इस समय चार बड़े ऑफर चल रहे हैं Honda SP 125 पे तो आईए जानते हैं वह कौन-कौन से ऑफर हैं जो की Honda SP 125 पर चल रहे हैं।

Honda SP 125 में चल रहे हैं चार ऑफर

पहले ऑफर में आपको 7.5% का कैशबैक मिल रहा है ₹5,000 तक अधिकतम अगर आप 30,000 से ऊपर का ट्रांजैक्शन करते हो तो। जैसे कि अगर आप होंडा एसपी 125 खरीदते वक्त ₹35,000 का पेमेंट करते हो तो आपको 7.5% का कैशबैक मिल जाएगा जो की ₹2,625 रुपए होगा और आप मैक्सिमम कैशबैक इस वाले ऑफर में ₹5,000 तक ले सकते हो।

दूसरे ऑफर में आपको 5% तक का कैशबैक मिलेगा अगर आप ₹10,000 से लेकर ₹30,000 के बीच ट्रांजैक्शन करते हो तो और आपको मैक्सिमम कैशबैक ₹1,500 तक मिल सकता है जैसे कि अगर कहीं आप ₹20,000 का ट्रांजैक्शन करते हो तो आपको 5% का कैशबैक यानी की ₹1,000 मिल जाएगा इस वाले ऑफर में आपको मैक्सिमम कैशबैक ₹1,500 तक मिलेगा।

तीसरा ऑफर डाउन पेमेंट को लेकर है आपने अक्सर देखा होगा कि बाइक के कीमत के हिसाब से आपको कम से कम 20 या 30 परसेंट तक का डाउन पेमेंट करना होता है लेकिन इस समय अगर आप के पास डाउन पेमेंट करने के लिए आपका बजट कम है तो आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हो जहां पर आपको मात्र ₹3,999 का डाउन पेमेंट करके आप इस बाइक को अपना बना सकते हो।

चौथा ऑफर ब्याज को लेकर है इस ऑफर में आपको 9.99 परसेंट का लोएस्ट इंटरेस्ट रेट चल रहा है वैसे देखा गया है कि 12 से लेकर 15 परसेंट तक का ब्याज देना होता है अगर कहीं आप बाइक को डाउन पेमेंट पर लेते हो तो।

चारों ऑफर में से आपको जो भी आपके हिसाब से अच्छा लग रहा है उसे आप अपना सकते हैं लेकिन इन ऑफर का लाभ उठाने से पहले या फिर शोरूम में जाकर एक बार डीलर से जरूर पूछ लें क्योंकि अलग-अलग डीलर पर अलग-अलग ऑफर चल रहे होते हैं।