आजकल के चलते दौर में हर कोई पेट्रोल से चलने वाले टू व्हीलर को छोड़ कर EV की और दौड़ रहे है क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहनों में सफर किफायती होता है और वर्तमान में ही नही बल्कि फ्यूचर में भी ईवी वाहनों की मांग बढ़ती जाएगी, Bajaj अपने इस Blade EV को बहुत जल्द पेश करेगा जो कि Ather 450X और Ola S1 pro जैसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बखूबी टक्कर देगा ।
Bajaj Blade EV क्यों हैं इतना खास !
बजाज के Blade EV स्कूटर में 50.4 V/60.4 Ah बैटरी पैक होने वाला है, और यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 किमी की रेंज देगा। साथ ही 75 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ेगा, इसके कुछ खास फीचर्स जो इसको और मार्डन बनाते है जैसे इसमें शामिल ट्विन हेडलैंप सेटअप, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल डिस्प्ले और Honda Activa 6G H जैसे रिमोट स्टार्ट जैसे फीचर्स भी होंगे।
Bajaj Blade EV की कीमत ! और EMI प्लान भी होंगे काफी बेहतरीन
बजाज ब्लेड ईवी की कीमत तकरीबन 1.50 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है वही आपको जानकारी के लिए बता दे यह स्कूटर इस साल के अंत तक या फिर 2024 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है इसी संभावना है। इस स्कूटर पर आपको फाइनेंस (EMI) ऑफर काफी बेहतरीन मिलेंगे
बजाज ब्लेड ईवी एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है, यह स्कूटर अपनी कीमत, रेंज और फीचर्स के साथ ग्राहकों का दिल जीत लेगा ।