अगर आप भी Bajaj platina 110 ABS को 2023 के मई महीने में लेने का सोच रहे हो तो वह भी डाउन पेमेंट पर तो आज मैं आपको इसके डाउन पेमेंट लाने के बारे में बताऊंगा और साथ में हम मई के महीने मैं इस की ऑन रोड कीमत क्या चल रहा है इसके बारे में भी बात करेंगे और अगर आप से चलाते हो तो महीने का खर्चा कितना आएगा इसके बारे में भी बताइए।
Bajaj platina 110 ABS 2023 की ऑन रोड कीमत कितनी है
Bajaj platina 110 का टॉप वैरियंट Bajaj platina 110 ABS है इसकी जो शोरूम कीमत है ₹73933 है और आरटीओ 7393 रुपए है इंश्योरेंस चार्ज ₹5953 तो कुल मिलाकर अगर आप इसे उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में खरीदते हो तो ₹87279 पड़ेगा अगर आप उत्तर प्रदेश के अलावा किसी और राज्य में रहते हो तो 2 से 3 हजार के बीच कीमत ऊपर नीचे हो सकता है।
Bajaj platina 110 ABS 2023 को मई महीने में डाउन पेमेंट पर कैसे ले
Bajaj platina 110 ABS 2023 को डाउन पेमेंट पर लेने के लिए आपको मात्र 9000 का डाउन पेमेंट करना होगा जिस पर कि आपका लोन अमाउंट बचेगा ₹75,683 इसको देने के लिए आपको 12 महीने का वक्त दिया जाएगा इन 12 महीने में आपको हर महीने यह EMI के तौर पर ₹6645 भरना पड़ेगा अगर आप EMI काम करना चाहते हो तो 24 महीने का प्लान ले सकते हो इसमें आपको महीने की EMI ₹3482 जाएगी और अगर EMI को और कम करना चाहते हो तो 36 महीने का भी प्लान ले सकते हो इसमें आपकी EMI ₹2431 जाएगी।
आप जितना ज्यादा समय लेते हो अपने बचे हुए कीमत को अदा करने में आप पर इतना ज्यादा ही ब्याज लगता है इसलिए कोशिश करें कि कम से कम महीने का प्लान चुने।