Hero ने अपने वाहनों की कीमत एक वर्ष में दूसरी बार बढ़ा दी, अब Splendor खरीदना भी पड़ेगा महंगा !

Hero मोटोकॉर्प कंपनी ने अपने ग्राहकों को एक वर्ष के अंतराल में ही दूसरी बार झटका दे दिया है, कंपनी ने अपने सभी वाहनों जिसमे मुख्यतः स्कूटर और मोटरसाइकिल शामिल हैं, की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है, यानी अब आपको Hero कंपनी के किसी भी वाहन पर ज्यादा पैसे खर्च करने की आवश्यकता होगी, यहां तक की कंपनी की प्रसिद्ध मोटरसाइकिल Splendor को खरीदने के लिए भी आपको अधिक जेब ढीली करने की आवश्यकता होगी, यह वर्ष में दूसरी बार है जब कंपनी ने अपने वाहनों की कीमतों में इस प्रकार से इजाफा किया है।

Hero ने अपने वाहनों की कीमत एक वर्ष में दूसरी बार बढ़ा दी, ये है कारण

Hero मोटोकॉर्प ने अपने OBD 2 ट्रांजिशन के तहत अपडेटेड सभी व्हीकल्स की कीमतों में अप्रैल के बाद 2% बढ़ोत्तरी की थी, अब फिर से एक बार कंपनी ने आधिकारिक बयान दे दिया है कि 3 जुलाई से सभी वाहनों की कीमतों में 2 फीसदी अतिरिक्त इजाफा होगा। यानी अब इसकी सीधी मार ग्राहकों को झेलनी पड़ेगी, ध्यान रखने योग्य बात यह है कि यह इजाफा हर मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत पर होगा।

कंपनी ने इस बार की कीमत में बढ़ोत्तरी का भी OBD 2 ट्रांजिशन वाला ही कारण बताया है, कंपनी के अनुसार यह बढ़त काफी कम की गई है, OBD 2 ट्रांजिशन के आर्थिक भार को कम करने का यह प्रयास है।

साथ ही कंपनी ने यह भी जताया है कि ग्रामीण इलाकों में वाहनों की डिमांड बीते कुछ समय में बढ़ी है जो एक सकारात्मक संकेत हैं तथा कंपनी को यह भी उम्मीद है कि आने वाले भारतीय त्योहारी सीजन में वाहनों की डिमांड और बढ़ने वाली है, अब बढ़ी हुई कीमतों का असर सीधे तौर पर ग्राहकों की जेब पर न हो इसलिए कंपनी कई फाइनेंशियल स्कीम भी मुहैया कराती है, जिसको कंपनी ने आगे जारी रखने का प्लान बनाया है।

हीरो ने की थी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में भी बढ़ोत्तरी

हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने अपने Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें भी बढ़ा दी थी और इसे बढ़ाकर 1,45,900 रुपए कर दिया था। हालांकि इसके पीछे कंपनी ने Fame 2 सब्सिडी के घट जाने का कारण बताया था, इतना ही नहीं हर कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद पाए इसलिए कंपनी ने Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर No Cost EMI का भी ऑप्शन रखा है, यानी ग्राहक HDFC Bank Credit Card के जरिए कुल 12 महीनों का नो कॉस्ट ईएमआई को ऑप्ट कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें महज 199 रुपए प्रोसेसिंग फीस देने की आवश्यकता होगी।

अब Splendor खरीदना भी पड़ेगा महंगा, जानिए कितना

Hero Splendor Plus मोटरसाइकिल की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी, अभी आपको इसका बेस वेरिएंट जो 73,481 रुपए की एक्स शोरूम कीमत में मिल रहा था, लेकिन अब इस मोटरसाइकिल पर आपको 2% अधिक यानी लगभग 1500 रुपए एक्स्ट्रा खर्च करने पड़ सकते हैं।

1 thought on “Hero ने अपने वाहनों की कीमत एक वर्ष में दूसरी बार बढ़ा दी, अब Splendor खरीदना भी पड़ेगा महंगा !”

  1. hi!,I like your writing so much! share we communicate more about your article on AOL? I require an expert on this area to solve my problem. Maybe that’s you! Looking forward to see you.

Leave a Comment