अगर आप भी एथेर इलेक्ट्रिक स्कूटर और ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर दोनों की दीवाने हो और आपका बजट भी कम है तो आज हम आपके लिए हाल फिलाल में लांच हुई एथेर 450s और ओला S1 एयर का तुलना करने वाले हैं कि इनमें से आपके लिए कौन सा बेहतर है जो कि आपके बजट में आए।
कीमत के मामले में कौनसा है ! बेहतरीन
एथेर कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर एथेर 450s जिसकी शोरूम कीमत ₹1,29,949 है वहीं दूसरी तरफ आपको ओला S1 एयर की शोरूम कीमत ₹1,09,999 पड़ेगी ओला s1 शोरूम कीमत के हिसाब से ₹20,000 ज्यादा सस्ती आपको मिलने वाली है।
रेंज है एक जरूरी हिस्सा ! कौन देगा टक्कर, जानें
एथेर 450s इलेक्ट्रिक स्कूटर का सिंगल चार्ज में रेंज 115 किलोमीटर का देती है ऐसा कंपनी क्लेम करती है लेकिन जो इसका सचमुच रेंज निकाल कर आता है वह 90 किलोमीटर तक का ही ए पता है वहीं दूसरी तरफ ओला s1 और जिसकी कंपनी रेंज क्लेम 125 किलोमीटर तक करती है लेकिन इसकी जो एक्चुअल रेंज है वह 100 किलोमीटर तक आप आती है वैसे जो वह एक्चुअल रेंज होती है वह काफी ज्यादा कारकों पर निर्भर करती है कि आप कैसे अपने स्कूटर को चलाते हो वेदर कंडीशन क्या है रोड कंडीशन क्या है काफी कुछ। रेंज के मामले में भी ओला s1 और 10 किलोमीटर आगे है।
स्पीड दोनों की क्या होगी !
एथेर 450s की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है वहीं दूसरे तरफ होल ओला S1 एयर और की जो टॉप स्पीड है वह 90 किलोमीटर प्रति घंटा। ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में फास्ट एक्सीलरेशन देखने को मिलता है जो कि 3.3 सेकंड में 40 किलोमीटर तक पहुंच जाता है वही एथेर 450s में 3.9 सेकंड लगता है। स्पीड के मामले में तो दोनों बराबर है लेकिन एक्सीलरेशन के मामले में ओला s1 ईयर आगे है।
सिगल चार्जिंग करने में कितना टाइम लगता है !
एथेर 450s इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरा चार्ज करने के लिए 8 घंटा 36 मिनट का समय लगता है वहीं दूसरी तरफ ओला s1 और को जीरो से लेकर 100% तक चार्ज करने में 5 घंटा लगता है क्योंकि ओला S1 एयर और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। चार्जिंग के मामले में ओला S1 एयर 3 घंटा 36 मिनट आगे हैं।
गारंटी
एथेर 450s इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 30,000 किलोमीटर तक 3 साल की वारंटी मिलती है बैटरी और मोटर में, वही 1 साल की वारंटी मिलती है 15,000 किलोमीटर तक अलग कंपोनेंट पर
वही ओला S1 एयर और में आपको 40000 किलोमीटर तक की वारंटी मिलती है 3 साल के लिए बैटरी और मोटर पर वही 1 साल की वारंटी मिलती है 10000 किलोमीटर तक अलग कंपोनेंट पर।
दोनों में से कौन है बेहतर
अगर आप लुक और प्रीमियम क्वालिटी की तरफ जाना चाहते हो तो आपको एथेर 450s की तरफ से जा सकते हो बाकी इसकी कीमत ज्यादा है वहीं दूसरी तरफ ओला S1 एयर और आपके ऊपर बजट में भी आ जाती है और फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है अगर आप फास्ट चार्जिंग और बजट के साथ जाना चाहते हो तो ओला S1 एयर और की तरफ जा सकते हो।