सैकड़ों Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग, कंपनी वालों ने वीडियो शेयर करने वाले युवक को दी धमकी, फिर जो हुआ !

इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की समस्या काफी पहले से दर्ज की जा रही थी, कारण था खराब गुणवत्ता वाली बैटरी को प्रयोग में लाना लेकिन जैसे ही ये सभी आग लगने की खबरे सोशल मीडिया पर तेजी से सर्कुलेट होने लगीं कंपनी को यह समझ आ गया कि इससे उनकी ही मार्केट में ब्रांड इमेज खराब हो रही, फिर सरकारी नॉर्म्स का पालन करते हुए बढ़िया बैटरी वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में दिखने लगे, लेकिन इसी बीच एक ऐसे सनसनी वीडियो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रही है जिसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सैकड़ों Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर जलकर खाक हो चुके हैं, अब यह वीडियो कहां की है और क्या है पूरी खबर आइए जानते हैं।

सैकड़ों Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग, स्कूटर हुए जलकर खाक !

यह वायरल वीडियो आंध्र प्रदेश के Vizag का है जो 9 जून 2023 को कमलाकर गुडुरू नामक एक युवक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया, जिसमे साफ देखा जा सकता है कि सैकड़ों Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर जलकर खाक हो चुके हैं वहीं कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुछ हिस्से ही जले हैं तो कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर सामने से देखने में ठीक प्रतीत हो रहे हैं लेकिन ध्यान देने योग्य बात यह है कि इस पूरी घटना को आपसे छुपाया जा रहा है, इस घटना को लेकर अभी तक किसी भी Ather Energy के ऑफिशियल ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

कंपनी वालों ने वीडियो शेयर करने वाले युवक को दी धमकी, फिर जो हुआ !

कमलाकर गुडुरू नामक युवक ने साहस दिखाते हुए इस वीडियो को अपने ट्विटर और साझा तो किया और देखते ही देखते यह वीडियो काफी लोगों तक पहुंचने लगी। फिर जो कंपनी ने स्टेप लिया वो वाकई में शर्मनाक है। जिस Vizag के सर्विस सेंटर की यह घटना है वहीं से एक कंपनी के ऑफिशियल का कमलाकर गुडुरू के पास फोन आता है और वो बिना कुछ सोचे समझे अपशब्दों का इस्तेमाल करने लग जाता है और वीडियो हटाने की मांग करने लग जाता है।

जिसके बाद युवक ने एक बार और साहस दिखाते हुए उसके गालियों वाले ऑडियो क्लिप को भी ट्विटर पर साझा कर दिया जो नीचे दिया गया है। जिसके बाद यूजर्स ने पूरे मामले को समझा और Ather कंपनी की असलियत भी सामने आने लगी।

Ather Energy ने मांगी माफी लेकिन नहीं बताया कारण, साथ ही एक और बड़ा झूठ पकड़ा गया

कर्मचारी के दुर्व्यवहार को लेकर Ather Energy के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से युवक से माफी मांगी गई लेकिन यहां भी ध्यान देने वाली बात यह है कि इस पोस्ट में Ather कंपनी को टैग नहीं किया गया था फिर भी कंपनी ने इस ट्वीट का पता लगा कर माफी मांगी लेकिन इतने सारे स्कूटर में आग आखिर किस कारण से लगी इस बात का खुलासा अभी तक नहीं किया गया, जबकि जो Ather स्कूटर के जल कर खाक हो जाने वाली पोस्ट है उसमे Ather energy, उसके मालिक और भी कई कंपनी के आला अधिकारियों को टैग किया गया है। मानो कंपनी इस बात का खुलासा ही न करना चाहती हो।

इसके अलावा कंपनी वालों ने युवक को नीचे ट्वीट में यह आश्वासन दिया कि जिस कर्मचारी ने आपके साथ दुर्व्यवहार किया है उसने एक दिन पहले ही कंपनी से खुद रिजाइन दे दिया है, यहां पर भी कंपनी का झूठ पकड़ा गया जिसका खुलासा खुद कमलाकर गुडुरू ने यह कहकर कर दिया कि यह ऑडियो क्लिप कल का नहीं बल्कि आज का ही है साथ ही आपका वो कर्मचारी अभी भी सर्विस सेंटर पर कार्यरत है।