आयरन मैन की फिल्में काफी Sci-Fi होती हैं, जिसमे अकसर आयरन मैन उड़ता हुआ और तरह तरह के कारनामे करता हुआ दिखता है। उसमे उसके द्वारा सूट के ऊपर पहने जाने वाला हेलमेट काफी ज्यादा लोकप्रिय है, उसकी लोकप्रियता का कारण है उसके फीचर्स, खास बात यह है कि कुछ ऐसे ही एडवांस्ड फीचर्स से रहित आयरन हेलमेट बाइक के लिए भी मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है ,आइए इस आयरन मैन हेलमेट के बारे में सब कुछ विस्तार से जानते हैं।
मार्केट में लॉन्च हो गया आयरन मैन हेलमेट
यह आयरन मैन हेलमेट XSociety नामक कंपनी द्वारा मार्केट में लॉन्च किया गया है, खास कर उन लोगों के लिए को एक आकर्षक और एडवांस्ड फीचर्स वाला बाइक हेलमेट पसंद करते हैं। इस हेलमेट को पहनने के बाद आप बिलकुल आयरन मैन जैसा फील करेंगे। हालांकि यह हेलमेट आपको हवा में तो नहीं उड़ाएगा लेकिन आपके एक बार कहने पर कई बातें मानेगा, आगे वो भी जानेंगे कैसे लेकिन उससे पहले ये जान लेते हैं कि आखिर यह आयरन मैन हेलमेट काम कैसे करता है।
जानिए कैसे करता है आयरन मैन हेलमेट काम
दरअसल, आयरन मैन हेलमेट एक AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) बेस्ड हेलमेट है जो आपके वॉइस कमांड पर काम करता है, कंपनी के अनुसार यह पूरी दुनिया का पहला वॉइस कमांड हेलमेट है। इस हेलमेट को एक्टिवेट करने के लिए आपको आयरन मैन का ही डायलॉग “हे जार्विस” बोलना होता है, जिसके बाद यह हेलमेट अपने आप ही एक्टिवेट हो जाता है और इसके सभी फीचर्स ऑन हो जाते हैं।
यह हेलमेट एक्टिवेट होने के बाद ही हेलमेट के अंदर लगी स्क्रीन पर आपको बाइक की स्पीड, तापमान, सामने आने वाले अवरोधों की अपडेटेड जानकारी मिल जाती है, साथ ही इस हेलमेट के अंदर स्पीकर्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी देखने को मिल जाता है।
इस हेलमेट में सिर्फ वॉइस कमांड की मदद से ही आप आयरन मैन की आंखों का रंग भी बदल सकते हैं, हेलमेट के साथ आने वाली रिमोट की से भी इसे कंट्रोल किया जा सकता है जो बेहद आसान है।
XSociety कंपनी के कथन के अनुसार यह हेलमेट सभी रोड सेफ्टी फीचर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जो हर RTO के नियम का पालन करता है, इसे आप बेझिझक लगाकर रोड पर निकल सकते हैं और लोगों का मुंह खुला का खुला रहने पर मजबूर कर सकते हैं।
आयरन मैन हेलमेट खरीदने के लिए करें ये काम, इस कीमत में मिलेगा
अगर आप भी आयरन मैन हेलमेट खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ‘द ग्रे टेक्नोलॉजीज’ नामक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। जहां पर आपको यह न्यूली लॉन्चड आयरन मैन हेलमेट देखने को मिल जाएगा, फिलहाल इसकी कीमत 24 हज़ार रुपए है।
Appreciated this post. It’s extremely detailed and packed with useful insights. Fantastic job!
This article is highly enlightening. I truly valued reading it. The details is extremely structured and easy to understand.
Truly liked reading this article. It’s extremely well-written and full of useful information. Thank you for offering this.
Surprising quality. Recommend.