विराट कोहली भारतीय क्रिकेट जगत के एक शानदार खिलाड़ी हैं जिनका जलवा न केवल क्रिकेट में बल्कि सोशल मीडिया पर भी है, महंगी गाड़ी रखने के शौक के कारण ये अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। कुछ गाड़ियों की कीमत तो इतनी ज्यादा है जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ जाते हैं, आज हम आपको विराट कोहली के पास मौजूद सभी गाड़ियों के फीचर्स और उसकी कीमत के बारे में बताएंगे।
4.7 करोड़ रूपये की Bentley Bentayga है सबसे महंगी कार
इस लिस्ट में विराट कोहली के पास सबसे महंगी गाड़ी Bentley Bentayga है जिसकी ऑन रोड कीमत 4.7 करोड़ रूपये है। इसमें 3956 cc का 8 सिलेंडर वाला इंजन लगा हुआ है जो 542 bhp की पावर तथा 770Nm का टॉर्क जनरेट करता है, इस गाड़ी की सीटिंग कैपेसिटी 4 लोगों की है, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इसमें 484 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है।
3.13 करोड़ की Audi R8 v10 Plus कार भी रखते हैं विराट
विराट कोहली के पास Audi R8 v10 Plus कार भी है जिसकी दिल्ली में मौजूदा ऑन रोड कीमत 3.13 करोड़ करोड़ रुपए है, इस गाड़ी के अंदर 5204 cc का 10 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो 602 bhp की पावर तथा 560 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, यह गाड़ी विराट ने अनुष्का और खुद के लिए खरीदी थी जिसकी सीटिंग कैपेसिटी भी दो लोगों की है, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ गाड़ी का बूट स्पेस 226 लीटर का दिया हुआ है।
Audi गाड़ी के शौकीन हैं विराट, कंपनी की अन्य पांच ये सुपर Cars भी हैं लिस्ट में शामिल
विराट कोहली को ऑडी की गाड़ियां बेहद पसंद हैं, इस बार का अंदाजा उनकी कार कलेक्शन को देखकर ही लगाया जा सकता है क्योंकि उनके कलेक्शन में Audi R8 v10 Plus कार के अलावा Audi R8 LMX, Audi A8 L , Audi Q8, Audi Rs 5 और Audi Q7 भी शामिल है जिनकी कीमतें क्रमशः 3 करोड़, 1.30 करोड़, 1.30 करोड़, 1.13 करोड़ और 1.6 करोड़ करोड़ है, इन सब के अलावा उनके पास 75 लाख रुपए की Audi RS भी है। ये सभी गाड़ियां अपने सेगमेंट की टॉप नोच गाड़ियां हैं जो प्रीमियम लुक और दमदार फीचर्स के साथ आती हैं।
विराट कोहली को भी है फॉर्च्यूनर का शौक, 40 लाख की एक फॉर्च्यूनर उनके पास भी है
विराट कोहली की लग्जुरियस गाड़ियों की लंबी लिस्ट में एक गाड़ी फॉर्च्यूनर भी है, आपकी जानकारी के लिए बता दें ये गाड़ी भी SUV गाड़ियों की बादशाह मानी जाती है जो 2755 cc के 4 सिलेंडर वाले इंजन के साथ आती है जो 201.15 bhp की पीक पावर तथा 500 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।
2.39 करोड़ वाली Range Rover का बेस मॉडल भी चलाते हैं विराट कोहली
कई बार किंग कोहली को Range Rover का बेस मॉडल चलाते हुए भी स्पॉट किया गया जिसकी कीमत 2.39 करोड़ रुपए है, इस गाड़ी की खासियत की बात करें तो इसमें 2997 cc वाला 8 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 346 bhp की पीक पावर तथा 700 Nm का टॉर्क जनरेट करता है ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ गाड़ी में लगभग हर लग्जरियस फीचर्स मिल जाते हैं, साथ ही जानें हाल ही में साझा की गयी खबरों को divyauto पर