जानिए 155 cc वाली Suzuki Gixxer SF 150 बाइक के सभी फीचर्स और कीमत, आ गया 2023 का अपडेटेड वर्जन !

अगर आप भी जून के महीने में एक स्पोर्ट्स बाइक लेने की सोच रहे हैं तो Suzuki Gixxer SF 150 बाइक आपके लिए के काफी अच्छा ऑप्शन हो सकती है, जिसका अपडेटेड वर्जन OBD 2 मार्केट में आ गया है, अब इस बाइक के अंदर क्या नए अपडेट आए हैं, साथ ही इसमें कौन से मॉडर्न फीचर्स आते हैं और इसकी कीमत कितनी है , इन सभी चीजों की जानकारी हम आपको आज के इस लेख में देंगे।

जानिए 155 cc वाली Suzuki Gixxer SF 150 बाइक में हुए बदलाव के बारे में

सबसे पहले तो OBD 2 नॉर्म्स के तहत आपको Suzuki Gixxer SF 150 बाइक के अंदर E20 पेट्रोल का बैज पेट्रोल टैंक के पास देखने को मिल जाता है जिसके जरिए आप अपने बाइक में अब सामान्य पेट्रोल की जगह E20 पेट्रोल डलवा सकते हैं जिसमे 20 % इथेनॉल की मात्रा होती है और केवल 80% ही पेट्रोल होता है।

बाइक के लुक को भी पहले से थोड़ा रिफाइन करके इसे प्रोफेशनल बनाया गया जहां आपको नए रंगों के ऑप्शन के साथ जहां पहले Suzuki की ब्रांडिंग वाले ग्राफिक्स बाइक के साइड प्रोफाइल में देखने को मिलती थी अब उसके स्थान पर दो X दिए गए हैं जो पहले वाले ग्राफिक्स से ज्यादा आकर्षक लगते हैं।

155 cc वाली Suzuki Gixxer SF 150 बाइक में आते हैं ये फीचर्स

ऊपर दी गई चीजों के अलावा आपको बाइक के फीचर्स में ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिलते हैं, Suzuki Gixxer SF 150 बाइक के अंदर 155 cc वाला सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिल जाता है जो 13.6 PS की पीक पावर तथा 13.8 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके फ्रंट और रियर में आपको डिस्क ब्रेक्स मिल जाते हैं जो Single Channel ABS के साथ आते हैं, इस स्पोर्ट्स बाइक के अंदर आप एक बार में 12 L तक फ्यूल डाल सकते हैं।

बाइक में आने वाले कुछ मॉडर्न फीचर्स की बात करें तो इसमें Adjustable Windshield, Navigation, Bluetooth और बाइक को आकर्षक बनाने के लिए पूरी बाइक के अंदर Led lighting सेटअप किया गया है।

जब आप इस बाइक को ब्लूटूथ के द्वारा अपने मोबाइल से कनेक्ट कर लेते हैं तब आपको बाइक के डिजिटल कंसोल में ही Call और SMS Alerts देखने को मिल जाते हैं, इसके अलावा कंसोल में डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, टैकोमीटर और ओडोमीटर के साथ फ्यूल गाज भी दिया गया है।

अब जैसा की यह एक स्पोर्ट्स फेयरी सेगमेंट की बाइक है तो इसमें आपको 165 mm की शानदार ग्राउंड कॉयरेंस, एलॉय व्हील्स और रेडियल ट्यूबलेस टायर्स के साथ केवल सेल्फ स्टार्ट से ही बाइक को चालू करने का ऑप्शन मिलता है।

जानिए नई Suzuki Gixxer SF 150 बाइक की कीमत

अगर हम Suzuki Gixxer SF 150 बाइक की मौजूदा कीमत की बात करें तो अभी दिल्ली में इसके बेस वेरिएंट की ऑन रोड कीमत 1,59,064 रुपए है जिसमे इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,37,100 रुपए लगती है वहीं 10,968 रुपए RTO का खर्च आता है और 10,996 रुपए में इसका इंश्योरेंस हो जाता है, इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत आपके शहर में भी लगभग इतनी ही होगी हालांकि रजिस्ट्रेशन चार्जेस और इंश्योरेंस में थोड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है।