जानिए Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर का 1.5 साल का रिव्यू खुद ग्राहक की जुबानी, आंकड़े कर देंगे हैरान !

हाल ही में Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस वेरिएंट को कंपनी ने Fame 2 सब्सिडी के कम हो जाने के बाद वेबसाइट से हटा दिया है और इसे डिस्कंटीन्यू कर दिया है। लेकिन आज हम आपको इसी इलेक्ट्रिक स्कूटर के 1.5 साल प्रयोग करने के बाद के रिव्यू को देंगे जिससे आप इसके टॉप मॉडल Ather 450x जो प्रो पैक के साथ आता है, उसकी गुणवत्ता को और बेहतर प्रकार से समझ पाएंगे।

ग्राहक ने बचाए 1.5 साल में Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर से इतने पेट्रोल के पैसे

दिल्ली निवासी हमारे एक पाठक ने इस Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर को आज से लगभग 1.5 साल पहले खरीदा था, उन्होंने इस स्कूटर से जुड़ी सभी बातों को हमे बताया है जिसे हमने आपके सामने उजागर किया है।

पाठक के अनुसार उन्होंने अभी तक Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर से इस 1.5 साल के अंतराल में कुल 17 हज़ार रूपए पेट्रोल के बचाए हैं जो वाकई में एक अच्छा अमाउंट है साथ ही ऐसा करने से उन्होंने पर्यावरण की भी रक्षा की है।

जानिए Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने में कितना खर्च आता है तथा कितनी रेंज मिल जाती है

ग्राहक के अनुसार Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने में मात्र 3 यूनिट बिजली की खपत होती है, अगर आप दिल्ली जैसे शहर में रहते हैं तो आपको इसको चार्ज करने के लिए बिजली मुफ्त होने के कारण कोई रुपए भी नहीं देने पड़ते हैं।

जानिए Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर में अभी तक आई कितनी समस्या

पाठक ने बताया कि अभी तक Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर में कोई बड़ी समस्या देखने को नहीं मिली है, हालांकि कंपनी के दिशानिर्देश के अनुसार वो अभी तक अपने स्कूटर की 6 बार सर्विसिंग करवा चुके हैं, जिस दौरान ब्रेकिंग, टायर जैसी चीजों को और बेहतर कर दिया गया है। इसके लिए उनको मात्र लेबर चार्ज ही देना पड़ा जो 450 रुपए है।

Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर की रियल वर्ल्ड रेंज को लेकर तोड़ा बहुत बड़ा भ्रम

उन्होंने इस दौरान Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर की रियल वर्ल्ड रेंज को लेकर भी बात की जहां उन्होंने बताया कि अधिकतर लोगों का कहना होता है कि Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 85 KM की ही रीयल वर्ल्ड रेंज देने में सक्षम है लेकिन उन्होंने इस स्कूटर से 105 KM की IDC रेंज को रीयल वर्ल्ड में कई बार निकाला है।

ग्राहक ने बताया कि उन्होंने Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर को ही क्यों चुना

इस दौरान हमारे पूछने पर ग्राहक ने Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर को चुनने की वजह भी बता डाली, उन्होंने बताया कि जब यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हुआ था तब मार्केट में इसका कंपटीटर केवल Ola था और ऐसा नहीं है ग्राहक ने Ola S1 को न टेस्ट किया हो।

उनके अनुसार उन्होंने Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी राइड की थी लेकिन जब उन्होंने सबसे पहले Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाया तो लुक डिजाइन से लेकर कंफर्ट के मामले में उनको यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार में पसंद आ गया।