जानिए नए Suzuki Burgman Street 2023 Ride Connect Edition स्कूटर के दमदार फीचर्स और कीमत

Suzuki ने अपने नए Suzuki Burgman Street 2023 Ride Connect Edition स्कूटर को लॉन्च कर दिया है, बदलते समय को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस स्कूटर को कई मॉडर्न फीचर्स से नवाजा है साथ ही 5 बड़े बदलाव भी किए हैं जिसके बारे में आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे साथ ही स्कूटर की मौजूदा ऑन रोड कीमत को भी बताएंगे।

Suzuki Burgman Street 2023 Ride Connect Edition स्कूटर की ऑन रोड कीमत

अगर हम Suzuki Burgman Street 2023 Ride Connect Edition स्कूटर की मौजूदा ऑन रोड कीमत की बात करें तो अभी दिल्ली में इसकी कीमत 1,14,621 रुपए है जिसमे इसकी एक्स शोरूम कीमत 97,000 रुपए हैं वहीं RTO के चार्जेस 8,260 रुपए हैं, 6,340 रुपए का इंश्योरेंस हो जाता है तथा लगभग 3,021 रुपए के अन्य खर्चे भी आते हैं। आपकी जानकारी के लिए यह भी बताते चलें यह ऑन रोड कीमत राजधानी दिल्ली की है जो आपके शहर अथवा राज्य में थोड़ी भिन्न भी हो सकती है, हालांकि यह अंतर बहुत ज्यादा नहीं होगा।

फिलहाल यह स्कूटर चार विभिन्न वेरिएंट में आता है जिसमे Suzuki Burgman Street 2023 Ride Connect Edition इसका नए में टॉप वेरिएंट है, इसके नए वेरिएंट में कुछ मुख्य बदलाव भी किए गए हैं, आइए उनको भी जानते हैं।

Suzuki Burgman Street 2023 Ride Connect Edition स्कूटर के 5 मुख्य बदलाव

अगर स्कूटर में सबसे पहले बदलवा की बात करें तो इसकी फ्रंट और रियर टेल लाइट्स को पहले की अपेक्षा और ज्यादा आकर्षित बना दिया गया है। दूसरा महत्वपूर्ण बदलवा है इसका पावर बटन जो रेड लाइट हो जाने पर बिना चाबी के आपको स्कूटर बंद करने की सुविधा देता है और पेट्रोल की खपत को कम करता है।

तीसरे महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में स्कूटर में ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी को दिया गया है, जिससे आप अपने स्कूटर की सभी जानकारी को अपने स्मार्टफोन पर ही एक्सेस करने में सक्षम होंगे, चौथा मुख्य बदलाव मैप का देखने को मिलता है जिसमे आपको स्कूटर में पूरा मैप तो नहीं मिलता लेकिन यह आपके फोन के साथ कनेक्ट हो जाता है और आपके फोन के लोकेशन के अनुसार आपको आगे का मार्ग दिखाता है।

पांचवें मतवपूर्ण बदलाव के रूप में स्कूटर के फैलाव को और ज्यादा कर दिया गया है जो इसे और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाता है।

Suzuki Burgman Street 2023 Ride Connect Edition आता है इन दमदार फीचर्स के साथ

अगर हम Suzuki Burgman Street 2023 Ride Connect Edition के फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले इसमें आपको 124 cc का चार स्ट्रोक वाला एयर कूल्ड इंजन मिल जाता है जो 8.7 PS की अत्यधिक पावर और 10 Nm का अत्यधिक टॉर्क जेनरेट करता है।

इस स्कूटर के फ्रंट में आपको डिस्क ब्रेक तथा रियर में ड्रम ब्रेक्स मिलते हैं। स्कूटर की फ्यूल कैपेसिटी 5.5 L की है। स्कूटर के अंदर ही आपको कॉल और एसएमएस अलर्ट का भी उपयोगी फीचर मिल जाता है। इस स्कूटर की अंदर सीट स्टोरेज 21.5 L की है। यह स्कूटर Alloy Wheels तथा ट्यूबलेस टायर्स के साथ आता है।