जानिए Toyota Urban Cruiser Hyryder और Maruti Suzuki Grand Vitara कार के अंदर क्या है Strong Hybrid और Mild Hybrid का चक्कर

बदलते समय के साथ भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री और ज्यादा एडवांस होती जा रही है और गाड़ियों के अंदर तमाम नए फीचर्स देखने को मिल रहे हैं, लेकिन दुखद बात तो यह है कि अक्सर लोग इन फीचर्स के बारे में जान ही नहीं पाते हैं और बस उस शब्द को बोझ समझकर छोड़ देते हैं और डीलर द्वारा सुझाई गई गाड़ी को ही भगवान का नाम लेकर खरीद लेते हैं, उन्हीं शब्दों में से एक शब्द है Hybrid जो विभिन्न प्रकार के गाड़ियों में होते हैं जैसे Smart Hybrid, Mild Hybrid तथा Strong Hybrid, अब यह क्या होते हैं और ये Toyota Urban Cruiser Hyryder और Maruti Suzuki Grand Vitara जैसी गाड़ियों के अंदर क्या भूमिका निभाते हैं वो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से काफी सरल शब्दों में बताएंगे।

जानिए Toyota Urban Cruiser Hyryder और Maruti Suzuki Grand Vitara कार के अंदर क्या है Strong Hybrid और Mild Hybrid का चक्कर

Maruti Suzuki Grand Vitara Mild Hybrid कार की बात करें तो Hybrid फैमिली की शुरुआत Mild Hybrid से ही होती है जिसमे Strong Hybrid की तुलना में छोटी बैटरी लगी होती है और कम फीचर्स भी होते हैं और इसका मुख्य कार्य गाड़ी को और ज्यादा एफिशिएंट बनाना होता है।

Mild Hybrid में आपको इंटीग्रेटेड स्टार्ट जनरेटर, टॉर्क बूस्टर, स्टार्ट स्टॉप बटन के साथ एक छोटी बैटरी के साथ देखने को मिल जाता है जिसमे और अधिक फीचर्स नहीं मिलते हैं और आपकी गाड़ी पूर्ण रूप से पेट्रोल इंजन की ही रहती है तथा बीच -बीच में आप गाड़ी की एफिशिएंसी को बूस्ट कर सकते हैं और उसका टॉर्क बढ़ा सकते है और गाड़ी में पहले के मुकाबले ज्यादा एफिशिएंसी और माइलेज को बढ़ा सकते हैं।

वहीं Toyota Urban Cruiser Hyryder जो Strong Hybrid के साथ आती है उसकी बात करें इसमें लगे Strong Hybrid में आपको Mild Hybrid की अपेक्षा ज्यादा बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है। साथ ही जब आप इसी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड फीचर को ऑन करते हैं तो गाड़ी काफी ज्यादा शांति से चलने लग जाती है और परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी भी अच्छा देने लगती है।

इसका सबसे बड़ा कारण है गाड़ी में लगा हुआ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड आपकी कार को पेट्रोल से EV मोड में शिफ्ट कर देता है और आपकी गाड़ी आसान शब्दों में कहें तो एक इलेक्ट्रिक कार बन जाती है, जिससे आपको गाड़ी से अच्छा माइलेज भी देखने को मिलता है तथा यह परफॉर्मेंस में भी अच्छी हो जाती हैं।

Strong Hybrid और Mild Hybrid कार में से किसका करें चयन

अब आपको यह तो समझ आ गया होगी की Strong Hybrid वाली गाड़ियां Mild Hybrid कार से काफी ज्यादा एफिसिंट, साइलेंट और माइलेज के मामले में अच्छी होती हैं लेकिन उसी के साथ ही इनकी कीमत भी माइल्ड हाइब्रिड से काफी ज्यादा होती है, आप किसी भी गाड़ी को लेते समय इस जानकारी को जुटाएं की हाइब्रिड गाड़ी के अंदर आने के बाद आपका भविष्य में पेट्रोल का कितना पैसा बच सकता है और क्या यह आपके बजट में है, इसी के अनुसार आपको दोनो ही हाइब्रिड ऑप्शन को काफी सूझ बूझ के साथ चुनना चाहिए।