मात्र 12,000 हज़ार की आसान किस्तों पर Hyundai Exter S petrol वैरीअंट को अपना बनाए जानिए पूरी जानकारी

जुलाई महीने में लॉन्च हुई Hyundai Exter की चर्चा काफी हो रही है और अगर आपको यह गाड़ी पसंद आ गई है तो लेकिन आप इसके डाउन पेमेंट और शोरूम कीमत जानना चाहते हो तो आज हम आपको Hyundai Exter S petrol वैरीअंट के डाउन पेमेंट शोरूम की कीमत के बारे में बताएंगे।

Hyundai Exter S petrol वैरीअंट का शोरूम कीमत कितना है

Hyundai Exter S petrol वैरीअंट का एक्स शोरूम कीमत ₹7,26,990 है आरटीओ चार्ज इसका 57,189 रुपए है और इंश्योरेंस चार्ज 35,370 और अदर चार्ज ₹850 और ऑप्शनल चार्ज का ₹16,465 जिसको आप ले भी सकते हो या फिर नहीं भी तो कुल मिलाकर इसका ऑन रोड कीमत दिल्ली के अंदर ₹8,20,336 निकल कर आता है तो आइए जानते हैं इसके मुख्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में।

Hyundai Exter S petrol वैरीअंट प्रमुख स्पेसिफिकेशंस

इसमें आपको माइलेज 19.2 किलोमीटर का मिलता है इसका इंजन 1197 सीसी का है मैक्सिमम पावर 81.80 बीएचपी 6000rpm पर देता है इसकी सीटिंग कैपेसिटी 5 है, बॉडी टाइप एक्सयूवी है, फ्यूल टाइप पेट्रोल है, इस में आपको चार सिलेंडर लगते हैं और इसका मैक्सिमम तक 4000 आरपीएम पर 113.8nm का मिलता है और जिसका ट्रांसमिशन टाइप है ऑटोमेटिक है।

Hyundai Exter S petrol वैरीअंट का डाउन पेमेंट जानकारी

इसमें आप को सबसे कम डाउन पेमेंट 82 हजार तक का करना पड़ेगा जिसमें आपको 9.8% से बैंक का इंटरेस्ट रेट लगेगा और इसमें जो टाइम पीरियड होगा वह 5 साल का रहेगा 82000 डाउन पेमेंट करने के बाद आपका लोन अमाउंट बचेगा ₹738336 यह लोन अमाउंट आफ को बैंक दे देता है तो आइए जानते हैं इस पर आपका इंटरेस्ट रेट कितना लगेगा और महीने की किस्त कितनी आएगी।

इस वाले डाउन पेमेंट में आपको ₹12,067 लोन ईएमआई के तौर पर देना पड़ेगा मैं हर महीने और इसमें जो आपका इंटरेस्ट निकल कर आएगा 2,75,321 आएगा और टोटल पेमेंट आपको जो करना पड़ेगा ऑन रोड कीमत और इंटरेस्ट रेट मिलाकर वह है 5 सालों में ₹10,13657।

आप जितना ज्यादा डाउन पेमेंट करोगे उतना ही आपका लोन अमाउंट कम बनेगा और उतना ही इंटरेस्ट कम देना पड़ेगा आज इतने कम सालों के लिए भी आप अपनी किस्त बनवाओ उससे भी आपका जो है इंटरेस्ट है वह कम लगेगा।