हाल ही में Maruti कंपनी ने अपनी नई नवेली Maruti Fronx को मार्केट में लॉन्च कर दिया है, आपकी जानकारी के लिए बता दें ये गाड़ी Baleno के प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है जो अंदर से हुबहू Baleno गाड़ी से मेल खाती है। हालांकि गाड़ी के एक्सटीरियर को मिनी ग्रांड विटारा जैसा बनाया गया है। आज इसी नई Maruti Fronx की कुछ खूबियों और खामियों के बारे में बात करेंगे।
Maruti Fronx हो गई बाजार में लांच !
Maruti Fronx को कंपनी ने भारतीय बाजार में 24 अप्रैल को उतार दिया है जिसके बाद कई लोग इस गाड़ी के दीवाने हो रहे हैं। साथ ही कई लोग इसके फीचर्स भी जानना चाहते हैं की आखिर इस बार Maruti कंपनी ने अपनी Maruti Fronx कार में क्या कुछ नए फीचर्स दिए हैं वहीं कुछ लोग कंपनी को इसे हुबहू Baleno जैसी कार दुबारा बनाने का आरोप लगा रहे हैं, कुल मिलाकर नई Maruti Fronx को लेकर मार्केट में कन्फ्यूजन बहुत है कि इसे खरीदें या न और आखिर यह गाड़ी कैसी है तो आज हमने आपको इसकी खूबियों और खामियों के बारे में बताया है जिससे आप एक बेहतर निर्णय पर पहुंच सकें।
Maruti Fronx कार की सबसे बड़ी खूबियां !
अगर हम Maruti Fronx कार की सबसे बड़ी खूबियां की बात करें तो इसका लुक काफी शानदार है, यूं तो मार्केट में छोटे SUVs की कोई कमी नही हैं लेकिन Maruti Fronx एक अलग ही लुक देती जहां इसके रियर में कनेक्टेड टेल लाइट्स हैं वहीं फ्रंट में डे टाइम हैडलैंप और फुल हैडलैंप भी है, इसका ऊंचा बोनेट इसे और ज्यादा आकर्षित बना देता है।
वहीं अगर गाड़ी के इंटीरियर की बात करें तो वो Baleno गाड़ी से इंस्पायर अवश्य है लेकिन इसमें आपको सिटिंग स्पेस की कोई समस्या नहीं मिलती, इसके अंदर आपको 308 लीटर का काफी अच्छा बूट स्पेस भी मिल जाता है।
इसके अलावा गाड़ी के अंदर ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, रियर एसी वेंट्स, 9 इंच टच स्क्रीन और हेड्स अप डिस्प्ले का भी फीचर मिल जाता है। इसके अंदर वायरलेस चार्जिंग के सुविधा भी मौजूद है। इसके अलावा गाड़ी में 360° कैमरा भी मौजूद है यानी गाड़ी को सभी मॉडर्न फीचर्स से नवाजा गया है हालांकि कुछ फीचर्स ऐसे भी हैं जो इसमें नहीं है वो हम आपको इसकी खामियों में बताएंगे।
इस गाड़ी में आपको 1.2 लीटर नॉन टर्बो और 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिल जाता है। दोनो ही इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनो का फीचर मिलता है। इस गाड़ी का माइलेज वाकई लाजवाब है जहां आपको 20.1 kmpl का माइलेज टर्बो पेट्रोल के साथ मिल जाता है। अगर आप मुख्यतः हाईवे पर अधिक ड्राइविंग करते हैं तब आपको टर्बो इंजन के साथ ही जाना चाहिए।
Maruti Fronx की सबसे बड़ी खामियां !
अगर हम Maruti Fronx गाड़ी की सबसे बड़ी खामियों की बात करें तो इसमें कुछ फीचर्स ऐसे हैं जो मिसिंग हैं, जिसमे वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, सनरूफ, रियर सेंटर आर्म रेस्ट, रियर सन ब्लाइंड, पावर ड्राइवर सीट और एक ब्रांडेड ऑडियो सिस्टम की कमी खलती है।
अगर आप Maruti Fronx गाड़ी को पैसे बचाने के उद्देश्य से चुन रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें इस गाड़ी के टॉप मॉडल की कीमत लगभग 13 लाख रुपए है और लगभग इसी दाम में आपको KIA Sonet, Tata Nexon ZXA+ मॉडल और Hyundai Venue जैसी गाड़ियां मिल जाती हैं।
साथ ही अगर आप Maruti Fronx का टॉप मॉडल ले रहे हैं तो उसमे आप बस टर्बो इंजन के ही इतने ज्यादा पैसे दे रहे हैं क्योंकि लोअर वेरिएंट में टर्बो इंजन नही आता है। कुल मिलाकर Maruti Fronx एक अच्छी कार है अगर आपको इन खामियों से कोई समस्या नहीं तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन और वैल्यू फॉर मनी साबित होगी।