Okaya Fast F3 शानदार रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है,जिसे भारतीय कंपनी Okaya EV के द्वारा लॉन्च किया है इसका चर्चे में रहने की वजह किफायती कीमत और लंबी रेंज है।
Okaya Fast F3 को एक बार फुल चार्ज करने पर इसे 125 किलोमीटर तक आसनी से चलाया जा सकता है, वही बात करें इसके टॉप स्पीड की तो यह 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलता है।
2500W की पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर ! के साथ आता है ये EV
Okaya Fast F3 में 2500W का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है और 3.53 kWh की ड्यूल बैटरी पैक दी गई है साथ ही इस स्कूटर में तीन राइड मोड के साथ आता है जिनमे Eco, City और स्पोर्ट मोड दिया गया है, वही इको मोड में सबसे ज्यादा रेंज मिलती है, जबकि स्पोर्ट्स मोड में सबसे ज्यादा पावर मिलता है।
Okaya Fast F3 के टेक फीचर्स !
Okaya Fast F3 में 12 इंच के ट्यूबलेस टायर, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और स्प्रिंग लोडेड हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर रियर सस्पेंशन दिया गया है और इस स्कूटर में फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं, जिसके साथ रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी इस स्कूटर में आता है।
Okaya Fast F3 में कई फीचर्स ! जो इसे ब नाने है काफी खास
इस स्कूटर में LED हेडलाइट और टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर साथ ही Activa 6G की तरह इसमे भी रिमोट स्टार्ट विकल्प आता है, साथ ही सेंट्रल लॉकिंग और एंटी-थेफ्ट अलार्म सिस्टम भी दिया गया है, इस मौजूदा स्कूटर में मोबाइल के लिए चार्जिग पार्ट दिया गया है।
Okaya Fast F3 की कीमत !
Okaya Fast F3 की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है। इस स्कूटर पर कंपनी 3 साल की वारंटी देती है।