अब नहीं मिलेगा Ola S1 2 kwh बैटरी पैक वाला स्कूटर, लोगों के पैसे हो रहे हैं रिफंड, ये है बड़ा कारण

Ola इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में भारत के अंदर काफी जानी मानी कंपनी ने कंपनी के कई इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में चल रहे हैं जिनमे Ola S1, Ola S1 Pro और Ola S1 Air का नाम शामिल है, जो लोग Ola S1 Pro और Ola S1 भी अफोर्ड नहीं कर पा रहे थे उन्हीं लोगों के लिए कंपनी ने Ola S1 2 kwh बैटरी पैक वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था, लेकिन अभी हाल ही में जिस किसी ने भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग की थी उन सभी लोगों के पैसे रिफंड कर दिए गए हैं, अब पैसे रिफंड करने के क्या कारण हैं और कंपनी ने ऐसा क्यों किया है आइए जानते हैं।

अब नहीं मिलेगा Ola S1 2 kwh बैटरी पैक वाला स्कूटर, लोगों के पैसे हो रहे हैं रिफंड

अगर आपमें से भी किसी ने Ola S1 2 kwh बैटरी पैक वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक किया था तो आपको भी पैसे रिफंड होने का मैसेज प्राप्त हो गया होगा, अब कई लोग ऐसे में कयास लगा रहे हैं कि जिन लोगों ने केवल टोकन अमाउंट में इस स्कूटर को बुक किया था उसका इलेक्ट्रिक स्कूटर का पैसा मिल रहा है तथा जिसने Ola S1 2 kwh के लिए फुल पेमेंट की थी उसको इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा।

लेकिन आपके इस भ्रम को दूर करने के लिए बता दें यह एक मात्र अफवाह है, उन सभी लोगों के पैसे फिर चाहे किसी ने Ola S1 2 kwh इलेक्ट्रिक स्कूटर को टोकन अमाउंट देकर बुक किया हो या फुल पेमेंट ही क्यों न की हो, उन सभी लोगों के पैसे कंपनी रिफंड कर रही है।

पैसे रिफंड होने के पीछे ये है बड़ा कारण !

अगर हम Ola S1 2 kwh रिफंड होने के कारणों की बात करें तो ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं की आज कल मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किए जा रहे हैं वो भी कम कीमत में जो अच्छी रेंज भी देते हैं ऐसे में Ola कंपनी अपनी ब्रांड वैल्यू को खराब नहीं करना चाहती है।

यह तर्क कुछ हद तक ठीक भी है क्योंकि जैसा अभी हमने देखा है कि Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च के बाद ही कंपनी ने Fame 2 सब्सिडी घट जाने के बावजूद अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों के फैक्ट्री एक्स शोरूम कीमत में कटौती की है जो साफ दर्शाता है कि चाहे जो भी जो जाए, इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट Ola नंबर 1 की पोजीशन से नहीं हटना चाहता है, ऐसे में Ola S1 2 kwh इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगभग 1 लाख रुपए लगाने के बाद भी अच्छी रेंज देखने को नहीं मिल रही थी, इसलिए कंपनी ने यह कदम उठाया है।

Ola S1 2kwh इलेक्ट्रिक स्कूटर के पैसे रिफंड करने का जो दूसरा सबसे ठोस और प्रमुख कारण है वो है Fame 2 सब्सिडी, जी हां ! जिस प्रकार से अभी Ola S1 2 kwh की डिलीवरी भी शुरू नहीं हुई है और कई कस्टमर ने पहले से ही इसको फुल पेमेंट में बुक करा लिया था, ऐसे में अब Fame 2 सब्सिडी के 40% से 15% हो जाने के बाद इसका भुगतान कंपनी को करना पड़ता और इससे बहुत ज्यादा घाटा जाता जिस कारण से कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मौजूदा समय के लिए डिस्कोंटीन्यू कर दिया है।