इन मामलों में Ola S1 Air है Ola S1 और Ola S1 Pro से आगे, जानें सभी फीचर्स तथा नई Fame 2 सब्सिडी के बाद कीमत !

भारत में काफी इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं लेकिन सबसे ज्यादा बिक्री वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola कंपनी का है, जिसमे आने वाले दमदार मॉडर्न फीचर्स और रेंज लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं लेकिन जबसे नई Fame 2 सब्सिडी को मार्केट में इंट्रोड्यूस किया गया है तबसे अधिकतर इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत में भारी उछाल आया है।

अब ऐसे में लोगों को Ola का ही कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर चुनना चाहिए समझ नहीं आ रहा है। आपकी यही कन्फ्यूजन दूर करने के लिए आपको बताएंगे कि किन मामलों में Ola S1 Air अभी भी Ola S1 और Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटरों से आगे है साथ ही इस स्कूटर में आने वाले सभी फीचर्स तथा कीमत को भी बताएंगे।

इन मामलों में Ola S1 Air है Ola S1 और Ola S1 Pro से आगे !

Ola कंपनी ने हाल ही में अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air इंट्रोड्यूस किया था। लेकिन सस्ता होने के बावजूद भी कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुछ ऐसी चीजें दी हैं जो आपको महंगे Ola S1 और Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी नहीं मिलती हैं।

सबसे पहली चीज की बात करें तो वो है सस्पेंशन, जी हां.. जहां एक ओर Ola S1 Pro तथा Ola S1 में सिंगल फोर्क सस्पेंशन मिलता है वहीं Ola S1 Air के अंदर आपको मजबूत ड्यूल फोर्क सस्पेंशन मिल जाता है।

इसके अलावा Ola S1 Pro तथा Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फुट बोर्ड एरिया में एक हंप है जो आगे कुछ सामान रखने में एक बड़ी रुकावट बनता है, वहीं Ola S1 Air में आपको Flat फुट बोर्ड एरिया मिल जाता है, जिससे आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के आगे भी कई जरूरी सामान रख सकते हैं।

साथ ही Ola S1 Pro तथा Ola S1 में जब कोई बुजुर्ग व्यक्ति बैठता है तो ग्रैब हैंडल न होने के कारण उसे डर लगता है लेकिन Ola S1 Air में एक मजबूत ग्रैब हैंडल मिल जाता है जिस कारण से इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके परिवार के लिए एक बेस्ट ऑप्शन बन जाता है।

जानिए Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में आने वाले सभी झक्कास फीचर्स

अगर हम Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में आने वाले सभी झक्कास फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले इसमें आपको 4.5 kw के निरंतर पावर वाली मोटर मिल जाती है तथा 3 kwh का बैटरी पैक मिल जाता है जिसे चार्ज होने में Ola के बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटरों जितना ही समय लगता है, एक बार फुल चार्ज हो जाने पर यह 125 KM की IDC रेंज निकाल कर दे देता है वहीं स्कूटर की टॉप स्पीड 90 kmph की है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको Anti Theft Alarm, Navigation, मोबाइल कनेक्टिविटी, काल और sms अलर्ट, म्यूजिक सिस्टम, तीन ड्राइविंग मोड्स, इंटरनेट कनेक्टिविटी तथा Geo Fencing जैसे झक्कास फीचर्स भी मिल जाते हैं।

जानिए Ola S1 Air की नई Fame 2 सब्सिडी के बाद कीमत !

Ola S1 Air की पुरानी एक्स शोरूम कीमत 99,999 रूपए थी लेकिन जबसे नई Fame 2 सब्सिडी इंट्रोड्यूस की गई है तबसे जिस प्रकार सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें बढ़ी हैं, इसकी भी कीमत बढ़ गई है। खास बात यह है कि इसकी कीमत में केवल 10 हजार रुपए ii बढ़ोत्तरी हुई है, इसकी मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 10 हज़ार रुपए है।

13 thoughts on “इन मामलों में Ola S1 Air है Ola S1 और Ola S1 Pro से आगे, जानें सभी फीचर्स तथा नई Fame 2 सब्सिडी के बाद कीमत !”

  1. But when, as I did, you will get the CD-ROM cheaply (I discovered it as a part of a bundle in the DAK catalogue), it’s price US$100 or so-the paper dictionaries it incorporates would price you considerably greater than that.

Leave a Comment