Toyota Land Cruiser 300 कार को अगर आपने एक बार खरीद लिया तो किसी और को बेच नहीं सकते, कारण उड़ा देगा आपके होश ! जानें फीचर्स और कीमत

Toyota Land Cruiser 300 कार टोयोटा के तरफ से लॉन्च होने वाली कार है जो बहुत जल्द आपको मार्केट में देखने को मिल जाएगी, लेकिन यह गाड़ी बाकी गाड़ियों से बिलकुल भिन्न है जिसके नियम और चौकाने वालें है, अगर आप इस कार को एक बार खरीद लेते हैं तो फिर किसी दूसरे व्यक्ति को इसे बेच नहीं पाएंगे, फिर भी इस गाड़ी की बुकिंग 22 हज़ार से ज्यादा हो चुकी है। आज हम आपको इस कार के साथ आने वाले अटपटे नियमों को तो बताएंगे ही साथ ही गाड़ी के फीचर्स और कीमत को भी बताएंगे।

Toyota Land Cruiser 300 कार को अगर आपने एक बार खरीद लिया तो किसी और को बेच नहीं सकते, कारण उड़ा देगा आपके होश

टोयोटा की Toyota Land Cruiser 300 कार अपने ही ब्रांड की बाकी गाड़ियों से बिलकुल भिन्न है जिसको आप खरीदने के बाद किसी को बेच तो नहीं सकते हैं साथ ही गाड़ी खरीदने के एक साल के अंदर दूसरी गाड़ी को भी नहीं खरीद सकते हैं, इस गाड़ी के लॉन्च से पहले ही तकरीबन 22 हज़ार से ज्यादा लोगों ने इसकी प्री बुकिंग करा ली है।

कंपनी ने अपने ब्रांड इमेज को बनाए रखने के लिए यह दो नियम लाएं है जिसका कारण आपके होश उड़ा सकता है। यह नियम कार मैन्युफैक्चरर ने इलीगल संगठन और आतंकवादियों के हाथ में यह गाड़ी न पड़े इसलिए लाए हैं।

क्योंकि अधिकतर ऐसे इलीगल ग्रुप किसी ऐसी ही गाड़ी का चयन करते हैं जो काफी दमदार हो और टोयोटा की Toyota Land Cruiser 300 कार एक लैंड क्रूज़र कार है जो रेगिस्तान, पथरीले रास्तों और जंगलों में भी आराम से चल जाती है। इसलिए ऐसे हाथों से Toyota Land Cruiser 300 कार को बचाने के लिए कंपनी ने यह दो नियम बनाएं हैं जिन्हें कार खरीदते समय आपको मान्य करते हुए कॉन्ट्रैक्ट साइन करना होता है।

Toyota Land Cruiser 300 कार के फीचर्स और कीमत

अगर हम Toyota Land Cruiser 300 कार की कीमत की बात करें तो लॉन्च के बाद यह आपको 2.47 करोड़ की ऑन रोड कीमत में देखने को मिलेगी जिसमे इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.1 करोड़ रुपए होने वाली है तथा बाकी खर्च RTO और इंश्योरेंस का आयेगा।

वहीं गाड़ी में आने वाले फीचर्स की चर्चा करें तो यह आपको 3346 cc के 6 सिलेंडर वाले वाले इंजन के साथ देखने को मिलती है जो 304.41 bhp की पावर तथा 700 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह गाड़ी आपको Automatic ट्रांसमिसन के साथ 110 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ मिल जाती है। इसमें आपको Heads up display, सुरक्षा के लिए Airbag तथा Anti Lock Braking System इसके अलावा Power Steering 360 View Camera जैसे दमदार फीचर्स के साथ आती है।