ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओला s1x के तीन वेरिएंट को लांच किया था ओला s1x 2 किलोवाट, ओला s1x 3 किलोवाट और ओला s1x+ 3 किलोवाट के साथ वैसे तो ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने अपने तीन वेरिएंट लॉन्च किए हैं लेकिन हम इसके ओला s1x 2 किलोवाट और ओला s1x 3 किलोवाट की आज हम तुलना करने वाले हैं, कि इन दोनों में से आपके लिए कीमत और फीचर्स के हिसाब से कौन सा स्कूटर अच्छा रहेगा।
दोनों में कितने हैं कलर ऑप्शन
कलर के मामले में ओला s1x 2 किलोवाट बैटरी वेरिएंट और ओला s1x 3 किलोवाट बैटरी वेरिएंट दोनों में ही आपको 7 कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे इसके टॉप वैरियंट में भी 7 कलर ऑप्शन ही है।
कलर ऑप्शन के मामले में दोनों बराबर है।
दोनों की मोटर में कितना अंतर है
दरअसल दोनों ही वेरिएंट में आपको हब मोटर का इस्तेमाल देखने को मिलेगा और दोनों पावर 6 किलोवाट का मिलता हैं इस मामले में भी दोनों बराबर हैं।
दोनों की बैटरी में कितना अंतर है
दरअसल दोनों ही वेरिएंट में बैटरी का ही फर्क है अगर आप 2 किलोवाट वाला वेरिएंट लेते हो तो आपको उसमें 2 किलो वाट की बैटरी देखने को मिलेगी और 3 किलोवाट के साथ 3 किलो वाट वाली बैटरी इसका फर्क आपको रेंज में और स्पीड में देखने को मिलेगा।
कौन सा वेरिएंट को चार्ज करने में कितना समय लगता है
अगर हम दोनों वेरिएंट को चार्ज करने का समय देखे तो दोनों ही वेरिएंट को चार्ज करने पर जीरो से लेकर 100% तक 7 घंटे 40 मिनट का ही समय लगता है। इस मामले में भी दोनों बराबर ही हैं।
रेंज के मामले में दोनों में से आगे कौन हैं
अगर आप ओला s1x 2 किलोवाट बैटरी के साथ लेते हो तो उसकी आईडीसी रेंज 91 किलोमीटर है लेकिन जो उसकी ट्रू रेंज है वह 85 किलोमीटर है वहीं अगर आप ओला s1x 3 किलोवाट बैटरी के साथ लेते हो तो उसकी आई डी सी रेंज 151 किलोमीटर है और उसकी लुटरु रेंज है वह आपको 125 किलोमीटर मिलेगा।
स्पीड के मामले में कौन है आगे
अगर आप 2 किलोवाट वाला स्कूटर लेते हो तो उसमें टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा मिलेगी और जीरो से लेकर 40 किलोमीटर तक जाने में 4.1 सेकेंड का वक्त लगेगा वहीं दूसरी तरफ 3 किलोवाट वाला स्कूटर लेते हो तो उसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर है 0 से लेकर 40 किलोमीटर तक पहुंचने में 3.3 सेकेंड का वक्त लगेगा।
फीचर्स के मामले में कौन है आगे
दोनों ही वैरीअंट में आपको फिजिकल चाबी देखने को मिलेगा टॉप वैरियंट में स्मार्ट की दिया गया है।
बाकी दोनों वैरीअंट में आपको तीन मोड देखने को मिल जाते हैं नॉर्मल मोड ,सपोर्ट मोड और इको मोड। इन दोनों ही वैरीअंट में आपको रिवर्स मोड देखने को मिल जाएगा और 3.5 इंच का डिस्प्ले भी। इन दोनों वेरिएंट में आपको 34 लीटर का बूट स्पेस भी देखने को मिलेगा। फीचर्स के मामले में भी दोनों में कोई अंतर नहीं है।
दोनों की कीमत में कितना है अंतर
अगर आप ओला s1x 2 किलोवाट बैटरी के साथ लेते हो तो उसकी शोरूम कीमत दिल्ली में 89,999 रुपए है और ओला s1 x3 किलोवाट बैटरी के साथ लेते हो तो उसकी शोरूम कीमत दिल्ली में 99,999 रुपए है इस मामले में ₹10,000 ज्यादा है ओला s1x 3 किलो वाट बैटरी के साथ वाला।
दोनों में से कौन है बेहतर
वैसे तो देखा जाए तो ओला s1x 2 किलोवाट बैटरी के साथ और ओला s1x 3 किलोवाट बैटरी के साथ सिर्फ स्पीड और रेंज का फर्क पड़ता है अगर आप ₹10,000 खर्च करके 20 से 30 किलोमीटर ज्यादा रेंज और स्पीड पाना चाहते हो तो आप ओला s1x 3 किलोवाट बैटरी के साथ जा सकते हो और अगर कहीं आपकी जरूरत इतनी नहीं है तो आप ओला s1x 2 किलोवाट बैटरी के साथ भी जा सकते हो।
अगर कहीं आप इन दोनों वेरिएंट को 21 अगस्त से पहले बुक करते हो तो आपको 10,000 का डिस्काउंट मिल रहा है वरना 21 अगस्त के बाद इन दोनों वेरिएंट पर आपको 10,000 ज्यादा देना पड़ेगा।